बसना(अमर छत्तीसगढ), पोलखोल अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर के नेतृत्व मे बसना विधानसभा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह के गृह ग्राम मे पोलखोल पदयात्रा निकाल कर सरकार की नाकामयाबी को जनता के सामने प्रस्तुत किया । युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने पदयात्रा के दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर ने पोलखोल पदयात्रा के दौरान कांग्रेस सरकार के विकास के दावों को झूठा करार दिया तथा इसी झूठ को छिपाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा किये जा रहे पदयात्रा को ढोंग बताया । कांग्रेस सरकार मे बसना क्षेत्र मे गौहत्या जैसे गम्भीर अपराध घटित होना तथा अवैध रेत के व्यापार को लेकर कांग्रेसियों मे मारपीट की घटना होना कांग्रेस सरकार के झूठे चरित्र को उजागर करता है । साथ ही कांग्रेस पार्टी के सत्ता संघर्ष के कारण बसना क्षेत्र के विकास को रोकने का सरकार पर आरोप लगाते हुए युवाओं से किये 2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता , प्रदेश मे पूर्ण शराबबंदी , वृद्धा पेंशन मे बढोतरी , सस्ती बिजली , भूमिहीन परिवारों को पट्टा वितरण जैसे अनेक वादो को कांग्रेस पार्टी को याद दिलाया।
भाजयुमो के पोलखोल पद यात्रा के दौरान संजय डडसेना, पुष्पलता चौहान, मनीष आचार्य, प्रकाश पटेल, विकास वाधवा, मयंक शर्मा, दुष्यंत नायक, आकाश सिंहा, अरविंद मिश्रा, प्रमोद पटेल, सोनू पाढी, नीरज अग्रवाल, योगेश शर्मा, कमलेश डडसेना, तरूण गढतिया, मोहनलाल , राजेश, विजय भोई, से संजय अग्रवाल,दुर्गा शंकर दुबे, महेंद्र गुप्ता , डेविड देवांगन सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।