छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन पदाधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी से मिले
(धनराज जैन बेलगांव)
बेलगांव/ डोंगरगढ़ (अमर छत्तीसगढ) 20 जून। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसि. जिला इकाई राजनंदगांव जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा, प्रदेश संगठन सचिव बाबूलाल लड़े, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका यादव, जिला उपाध्यक्ष बृजेश वर्मा, जिला महामंत्री महेश उईके, जिला सहसचिव आदित्य तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगांव गिरीश हिरवानी, ब्लॉक सचिव किसन देशमुख, मनीष सोनी, सुदामा साहू, राममणि द्विवेदी सहित जिला पदाधिकारी आज दिनांक 19 जून 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल जी से मुलाकात कर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा था ।
जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव से संघ की मांग पत्र में शिक्षक एलबी संवर्गो की प्रथम नियुक्ति तिथि से अर्जित अवकाश व भेषेजिक अवकाश जो वर्तमान में सेवा पुस्तिका में शेष है संपूर्ण अवकाश का पोर्टल में इंद्राज करने, जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश क्रमांक 2030 /पेंशन/ 2023 24/ राजनंदगांव 20.03.2024 को विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को जारी का अवहेलना व गंभीरता नही दिखाने को लेकर संघ ने आक्रोश व्यक्त किया है ।
इस आदेश का आज तक पालन नहीं करने से मतृ व सेवानिवृत शिक्षकों के परिजनों को पेंशन,आर्थिक स्वयत्तो का लाभ,अनुकंपा नियुक्ति जैसे लाभ से वंचित होने के कारण परिजन को जीवन यापन करने में कष्ट हो रहा है।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हिंदी माध्यम का सेटअप,वेतन आहरण उसी डीडीईओ से यथावत करने, अतिशेष शिक्षकों का समायोजन वर्तमान में अध्यापन व्यवस्था में कार्यशाला शाला में किया जाने, जिले के प्राथमिक शालाओं में प्रधान पाठक पद पर सहायक शिक्षकों की अभिलंब पदोन्नति, उच्च वर्ग शिक्षक से पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक व्याख्याता ,प्राचार्य की पदोन्नति हेतु शासन के आदेशों का पालन करते हुए अभिलंब उच्च कार्यालय को सूची प्रस्तुत करने, भविष्य में होने वाले सहायक शिक्षक ,शिक्षक ,व्याख्याता प्रशिक्षण विकासखंड मुख्यालय में किया जाने,समग्र शिक्षा के तहत शालाओं को प्राप्त अनुदान राशि और स्थानीय निधियो कि आय-ब्यय का ऑडिट कर भौतिक सत्यापन कराए जाने व शिक्षक एलबी संवर्गों की जीपीएफ पासबुक संधारण करने हेतु समस्त डीडीईओ को आदेशित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जिला शिक्षा अधिकारी व संघ पदाधिकारियों के बीच सकारात्मक चर्चाएं हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के द्वारा उक्त विषयों पर जल्द उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा व जिला पदाधिकारियो ने जिले के सभी शिक्षकों से अपने मूल कर्तव्यों को ईमानदारी से निर्वाहन करने का अपील किया है। जिले में शिक्षा गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाने के लिए भागीरथी प्रयास करना होगा। हमें शिक्षा सत्र 2024-25 में राजनांदगांव को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट जिला बनाने के लिए मजबूती से जिम्मेदारी को निभाना होगा जिससे बच्चों में व्यक्तित्व विकास का निर्माण हो सके ।