रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 21 जून।
परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य अर्हंम ध्यान योग के प्रेणेता मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के आशीर्वाद से अर्जुन एन्क्लेव आवासीय सोसाइटी मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर, संयोजक प्रभात जैन ने बताया कि,योग प्रशिक्षक अन्तरपा पियूष जैन एवं श्रीमती साक्षी जैन ने, अर्हंम ध्यान एवं आसन, हस्त उत्तान, हस्त पाद, कटी चक्र, और मंडूक आसन कराए गए, उसके बाद फाइव क्लेप्स जो कि हमारे हाथो के एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स पर आधारित है।
इसके पश्चात पांच मुद्रा जो हमारे शरीर के पांचो केन्द्रो को एक्टिवेट करती है,को भी कराया गया, इसके उपरांत प्राणायाम और कायोत्सर्ग कराया गया,अर्हंम नाद एवं पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज जी कि आवाज मे प्रार्थना कराई गई,आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सम्मिलित डॉ. शैलेन्द्र भार्गव, योगी भैया, मनोहर अठवानी, मनोज सराफ, अवध राम साहू,साकेत पापड़ीवाल एवं महिला वर्ग से श्रीमती सीमा जैन, पूजा गुप्ता, चांदनी मूलचंदानी,गीता भाभी, विनीता, साधना, सुरभि ठाकुर, पुष्पा साहू, रिया, सभी लोगों ने यह प्रण लिया कि हम ध्यान और योग को अपने जीवन में उतारने कि कोशिश करें गें, अंत मे लोगों से पूंछा गया ।
आप को यह तीन दिवसीय ध्यान एवं योग शिविर कैसा लगा अपना अनुभव शेयर करते हुऐ सी. के साहू ने बताया मुझे बहुत अच्छा लगा एक सिस्टम से करना सीखा, नवीन अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।