साध्वी सुमंगल प्रभा जी का छत्तीसगढ़ की धरती पर पदार्पण, दुर्ग में आध्यात्मिक वर्षावास

साध्वी सुमंगल प्रभा जी का छत्तीसगढ़ की धरती पर पदार्पण, दुर्ग में आध्यात्मिक वर्षावास


श्रमण संघ के जय आनंद मधुकर रतन भवन में होगा आध्यात्मिक वर्षावास

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ) 22 जून/ इंदौर मध्य प्रदेश का चातुर्मास संपन्न कर छत्तीसगढ़ की धरती पर प्रथम बार प्रवेश करने वाली साध्वी प्रवचन प्रभाविका साध्वी डॉ सुमंगल प्रभा जी, साध्वी डॉ सुवृद्धि श्रीजी, साध्वी श्री रजत प्रभा श्रीजी, साध्वी श्री प्रांजल श्री जी, साध्वी श्री वंदना श्री जी म.सा बालाघाट के रास्ते आज छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर प्रवेश किया अभी पूज्य साध्वी जी भगवन डोंगरगढ़ में विराजमान है ।
आने वाले जुलाई माह में साध्वी सु मंगलप्रभा जी अपने साध्वी समुदाय के साथ जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में चातुर्मास करने आ रहीं हैl

2024 के चातुर्मास की तैयारी सामाजिक स्तर पर प्रारंभ है साध्वी भगवंत के विहार यात्रा में श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल वर्धमान सेवा मंच एवं श्रमण संघ महिला मंडल के सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल प्रति दिन साध्वी समुदाय की विहार यात्रा को सुगम बनाने में उनके साथ होगा । साध्वी समुदाय दुर्ग शहर के विभिन्न कॉलोनियों क्षेत्रों में विचरण करने के पश्चात चातुर्मास के लिए जय आनंद मधुकर रतन भवन में मैं प्रवेश करेगा ।

आज की विहार यात्रा में रमेश बाघमार, निर्मल रतन बोहरा, राकेश संचेती, रोहित सुराणा, टीकम छाजेड़, आकाश पारख, नवीन संचेती, प्रकाश कांकरिया, नितिन संचेती, आदित्य नाहर, सुरेश चोपड़ा उपस्थित थे ।

Chhattisgarh