संत कबीर साहेब के सिद्धांत सदैव प्रासंगिक रहेंगे – डाॅ. रमन सिंह

संत कबीर साहेब के सिद्धांत सदैव प्रासंगिक रहेंगे – डाॅ. रमन सिंह

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 22 जून। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह आज ग्राम सुंदरा व सामुदायिक भवन नंदई में सदगुरू कबीर साहेब की जयंती महोत्सव में भाग लेते हुये कहा कि संत कबीर साहेब के सिद्धांत सभी के लिये सदैव प्रासंगिक रहने वाले है। संत जी ने समाज को नई दिशा दी, वे जीवन भर कुरीतियों व दकियानूसी विचारों के खिलाफ एक क्रांतिकारी की भूमिका में अपनी अपनी बात बेबाक तरीके से कहते रहे हैं। संत कबीर जी की वजह से ही सामाजिक कुरीतियां दूर हुई, लोगों की जन चेतना जागृत हुई और समाज नवनिर्माण की ओर अग्रसर हुआ।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार डाॅ. सिंह ने आगे कहा कि समाज में सुधार की प्रक्रिया प्रारंभ से ही रही है। जब-जब समाज पर संकट आया, लोगों में चेतना की कमी हुई और सिद्धांतहीन विचारों ने स्थान लिया तब-तब भारत में अनेक संतो व महापुरुषों का जन्म हुआ और उन्होंने समाज को नयी दिशा दिखाई। कबीर साहेब के समय में भी समाजिक कुरीतियों का बोलबाला था, लोग व्यर्थ के पोंगा-पंथी में व्यस्त थे, पूरा समाज संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा था। ऐसे संकट कालीन समय में संत कबीर जी का अवतरण हुआ और उन्होनें समाजिक  कुरीतियों   पर कड़े प्रहार करते हुये समाज को नयी दिशा दिखाई, जिससे समाज में नई क्रांति का जन्म हुआ, लोगों के विचार परिवर्तित हुये, हम नई दिशा की ओर अग्रसर हुये। कबीर जी के सिद्धांत सदैव शास्वत रहेंगे, मानवता को उनकी देन को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। वे युगपुरूष थे, उन्होनें समाज को नई दिशा दी, उन्हे सन्मार्ग दिखाया। यह वर्तमान पीढ़ी संत कबीर जी की सदैव ऋणी रहेगी।

Chhattisgarh