पुलिस परिवार योग शाला का शुभारंभ, प्रतिदिन प्रातः 06.45 से 08.00 बजे तक अरपा (बिलासा-गुडी) भवन में होगा

पुलिस परिवार योग शाला का शुभारंभ, प्रतिदिन प्रातः 06.45 से 08.00 बजे तक अरपा (बिलासा-गुडी) भवन में होगा

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 4 जुलाई। “चेतना”- अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित बिलासपुर के तहत पुलिस परिवार योग शाला का शुभारंभ । प्रतिदिन योग प्रातः 06.45 से 08.00 बजे तक अरपा (बिलासा-गुडी) भवन, पुलिस लाईन, बिलासपुर में किया जावेगा।

  • पुलिस अधिकारी / कर्मचारी एवं उनके परिवार एवं आमजनो को योगा में प्रतिदिन उपस्थित होने की अपील।

पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला, भा.पु.से. की परिकल्पना एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह भा.पु.से. के दिशा निर्देशन में “चेतना” अभियान अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित बिलासपुर के अन्तर्गत “आओ योग करें” की थीम पर जिला बिलासपुर के पुलिस अधिकारी / कर्मचारी व उनके परिवार एवं आमजनों हेतु योग अभ्यास पुलिस परिवार योग शाला पुलिस लाईन (बिलासा-गुडी) में दिनांक 04.07.2024 को प्रारंभ किया गया।

योगाभ्यास के माध्यम से सभी को अपने दैनिक जीवन में स्वयं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाये हेतु अपनी-अपनी योग यात्रा प्रारंभ करने प्रोत्साहित किया गया। योगाचार्य अंकित कुमार दुबे, के द्वारा विभिन्न आसानों प्रणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराकर स्वस्थ रहने हेतु निरंतर योग करने के संबंध में लोगों को प्रोत्साहित किया गया, साथ ही योग के फायदे अपने परिवार एवं आमजनो तक पहुँचाने कहा गया। योग शिविर में श्रीमती अर्चना झा, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती मंजूलता केरकेट्टा, रक्षित केन्द्र, बिलासपुर एवं थाना/चौकी के अधिकारी / कर्मचारीगण एवं उनके परिजन भी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

यह योगा अभ्यास लगातार जारी रहेगी। सभी से अपील की जाती है कि इस योगाभ्यास में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिदिन शामिल होकर लाभ प्राप्त करें तथा अपने आस-पास के लोगों को प्रोत्साहित कर लेकर आयें, ताकि वो भी इसका लाभ प्राप्त कर स्वस्थ रहें।

Chhattisgarh