भगवान जगन्नाथ महाप्रभु नगर भ्रमण के लिए कल निकलेंगे अपने मंदिर से, श्री राम जानकी मंदिर में एकादशी तक विराजेंगे भगवान जगन्नाथ

भगवान जगन्नाथ महाप्रभु नगर भ्रमण के लिए कल निकलेंगे अपने मंदिर से, श्री राम जानकी मंदिर में एकादशी तक विराजेंगे भगवान जगन्नाथ

महाप्रसादी सुबह 11 बजे से होगी

सुप्रसिद्ध गजा मूंग का प्रसाद मिलेगा भक्तो को

भक्तों द्वारा भव्य रथ को अपने हाथों से खींचा जाएगा

महाप्रभु का जगह जगह होगा भव्य स्वागत

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 6 जुलाई। भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की भव्य रथयात्रा कल आषाढ़ शुक्ल द्वितीया , 07 जुलाई 2024 रविवार को बड़ी श्रद्धा – भक्ति के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी । उड़ीसा के श्री जगन्नाथपुरी में एवम पूरे विश्व में स्थानीय स्तर पर नगर – ग्राम में विराजित भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाले जाने की परंपरा सैकड़ों वर्षो से चल रही है । संस्कारधानी नगरी के गांधी चौक स्थित प्राचीन भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर से लगभग 85 वर्ष से रथयात्रा निकाले जाने की परंपरा है ।
श्री जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा आयोजन समिति के प्रमुख महेश शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कल रविवार 07 जुलाई को गांधी चौक स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में सुबह 8:00 बजे से भगवान जगन्नाथ , बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा का विशेष श्रृंगार पूजन किया जायेगा । श्री शर्मा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक महाप्रसादी भंडारा आयोजित है। रथयात्रा प्रारंभ करने के पूर्व दोपहर 2:00 बजे भगवान जगन्नाथ , बड़े भाई बलभद्र , बहन सुभद्रा एवम सुदर्शन चक्र को भव्य रथ में विराजित किया जाएगा ।

पूजा – आरती के पश्चात दोपहर 2:30 बजे रथ की रस्सी को सैकड़ों भक्त माता – बहनों एवम बंधुओं द्वारा अपने हाथो से खींचकर रथयात्रा प्रारंभ होगी । इस दौरान संस्कारधानी की विभिन्न भजन मंडलियों के द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों की स्वर लहरी में भक्त नृत्य करते आगे बढ़ेंगे । ढोल नगाड़े की थाप भी रथयात्रा की शोभा बढ़ाएगी । रथयात्रा गांधीचौक से दुर्गा चौक , बालगोविंद चौक , बसंतपुर थाना से सदर बाजार , भारत माता चौक से तिरंगा चौक , रामाधीन मार्ग , श्री श्याम मंदिर गली होते हुए कामठी लाइन ,भारत माता चौक से आजाद चौक होते हुए मानव मंदिर चौक से जयस्तंभ चौक से जूनी हटरी स्थित श्री राम जानकी मंदिर पहुंचेगी । यहां जगत के नाथ का स्वागत पारंपरिक सनातन संस्कृति के अनुसार किया जावेगा ।

भगवान जगन्नाथ , बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ आषाढ़ शुक्ल एकादशी तक श्री राम जानकी मंदिर में ही विराजेंगे एवम भक्तो को दर्शन देंगे । रथयात्रा के दौरान सुप्रसिद्ध गजा मूंग का प्रसाद भक्तो को प्राप्त होगा । रथयात्रा के मार्ग में अनेक श्रद्धालुओं द्वारा अपने महाप्रभु एवम रथयात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत शीतल पेय , मिष्ठान्न इत्यादि से किया जायेगा । आषाढ़ शुक्ल एकादशी तक भगवान का रथ इसी मंदिर के द्वार पर खड़ा रहेगा । एकादशी के दिन भगवान पुनः अपने रथ पर विराजमान होकर बाजे गाजे के साथ अपने गांधी चौक स्थित मंदिर में पधारेंगे । इस प्रकार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूर्ण होगी ।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजन समिति ने नगर के धर्म प्रेमी माताओं – बहनों एवं बंधुओं से आग्रह किया है कि वे महाप्रसादी भंडारा एवम रथ यात्रा में शामिल होकर अपने हाथों से जगन्नाथ महाप्रभु के रथ को खींचकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करें । जिन मार्गो से रथ निकलेगा उन मार्गों में निवासरत धर्म प्रेमी माता , बहने एवम बंधु अपने अपने द्वार पर जगन्नाथ महाप्रभु का दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
उक्त जानकारी अशोक लोहिया ने दी ।

Chhattisgarh