रेलवे स्टेशन के समीप बने आटो संघ कार्यालय का हुआ उदघाटन……. जिम्मेदार नागरिक के साथ-साथ शहर की सुरक्षा कवच आटो चालक- कुलबीर

रेलवे स्टेशन के समीप बने आटो संघ कार्यालय का हुआ उदघाटन……. जिम्मेदार नागरिक के साथ-साथ शहर की सुरक्षा कवच आटो चालक- कुलबीर



राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 6 जुलाई।
स्थानीय रेलवे स्टेशन में शनिवार 06 जुलाई को डीजल आटो संघ के नवीन कार्यालय का उदघाटन हुआ। समारोह में बतौर अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर आटो चालकों का उत्साह बढ़ाया।
डीजल आटो संघ द्वारा आटो संघ कार्यालय का स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास बनाया है। जिसका उदघाटन शनिवार 06 जुलाई को अतिथियों द्वारा किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा कार्यालय के समीप स्थित श्री हनुमान जी लला मंदिर में पूजा अर्चना कर नवीन कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया गया।
समारोह में बतौर अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए। इस दौरान श्री छाबड़ा ने आटो चालकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप शहर के जिम्मेदार नागरिक के साथ-साथ शहर की सुरक्षा कवच हो, आप लोगों से ही दूर बाहर से आने वाले यात्रियों को उस शहर की आबो हवा का ज्ञान होता है, क्योंकि जब भी कोई शहर आता है तो सबसे पहले आटो चालकों से रूबरू होकर स्थान के साथ-साथ वहां के वातावरण की जानकारी लेता है। एक तरह से कहा जाए तो आप शहर की सुरक्षा कवच ढाल हो, आप लोग अहम जिम्मेदारी निभाते हुए राहगीरों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाते हो। जिसके लिए आप साधुवाद के पात्र हो।
इस दौरान प्रमुख रूप से संघ के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, सचिव शैलेष ठावरे, कोषाध्यक्ष सूखराम साहू, संयुक्त सचिव शिवा यादव, मीडिया प्रभारी पूरन सिंह, विमल अग्रवाल, दुर्गेश शुक्ला, भट्टू भाई, उमाशंकर साहू, गणेश राम साहू, ओमप्रकाश, मधु देवांगन, सुशील, शिवा यादव, थानेश्वर साहू, साजिद खान, सलीम भाई, सुल्तान भाई, राजू साहू, ब्रजेश सोनी, असरफ, जाकिर, जितेश सिमनकर, जाकिर सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
🙏🙏🙏🙏🙏

Chhattisgarh