बड़े मंदिर की आध्यात्मिक प्रयोगशाला मे प्राचीन स्फटिकमणी प्रतिमाओं का अभिषेक एवं विशेष शांति धारा

बड़े मंदिर की आध्यात्मिक प्रयोगशाला मे प्राचीन स्फटिकमणी प्रतिमाओं का अभिषेक एवं विशेष शांति धारा

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 7 जुलाई।

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड रायपुर के जिनालय में पार्श्वनाथ बेदी के समक्ष आध्यात्मिक प्रयोगशाला के माध्यम से आज दिनाँक – 7/07/02024 तिथि : आषाढ़ शुक्ल शुक्ल तृतीया,निर्माण संवत २५५० दिन : रविवार को प्राचीन आरंग के चमत्कारिक स्फटिकमणी की प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया। बड़ा मंदिर ट्रस्ट कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू ने बताया कि दिगंबर जैनीयों के १४०० बर्ष के प्राचीन स्थान आरंग खंडहरों से जो रायपुर से २२ मील दूर है अष्टधातु के सिंहासनों सहित निकली हुई ये स्फटिकमणी की भब्य प्रतिमाओं को असाद सुदी २ संबत १९५४ को गंगाधर गंधर्व से प्राप्त कर रायपुर दिगम्बर जैन समाज ने बिराजमान किया था।

इन चमत्कारिक प्रतिमाओं के दर्शन एवं अभिषेक पूजन से विशेष फल प्राप्त होते है। साथ ही गृहस्थ को आत्मकल्याण के लिये पंच-परमेष्ठी भगवान का अभिषेक शांति धारा स्तुति एवं पूजन प्रतिदिन करना चाहिए।
आज दिनांक 7 जुलाई 2024 रविवार को प्रात 8.30 बजे पार्श्वनाथ बेदी में प्राचीन प्रतिमा 23 वे तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान को पांडुक्षीला में विराजमान कर प्रासुक जल से अभिषेक उपरांत शांति धारा की गई।अष्ट द्रव्यों से पूजन कर अर्घ्य समर्पित किए गए। आज की रिद्धि सिद्धि सुख शांति प्रदाता शांतिधारा करने का सौभाग्य अमरचंद जैन को प्राप्त हुआ। आज की शांति धारा का शुद्ध उच्चारण कोषाध्यक्ष दिलीप जैन द्वारा किया गया।

तत्पश्चात सभी ने भगवान की आरती की और अष्ठ द्रव्यों से निर्मित श्री अरिच्छेद पार्श्वनाथ भगवान का पूजन कर अर्घ्य समर्पित किए। अंत में महाअर्घ्य चढ़ा कर विसर्जन पाठ पढ़ कर विसर्जन किया गया। आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रेयश जैन बालू, अमरचंद जैन, दिलीप जैन ,सुरेश मोदी, कुमुद जैन, प्रणीत जैन, राशु जैन, धीरज गोधा, श्रद्धेय जैन, राज जैन, प्रत्युष जैन, अक्षत जैन, विशेष रूप से उपस्थित थे।

Chhattisgarh