आडा आसन त्यागी, सूर्य अतापना धारी श्री शीतलराज जी मसा का रायपुर में हुवा चातुर्मास प्रवेश….. दुर्ग बालाघाट से बस भरकर, पूरे भारत भर से बड़ी संख्या मे गुरुभक्त पहुंचे

आडा आसन त्यागी, सूर्य अतापना धारी श्री शीतलराज जी मसा का रायपुर में हुवा चातुर्मास प्रवेश….. दुर्ग बालाघाट से बस भरकर, पूरे भारत भर से बड़ी संख्या मे गुरुभक्त पहुंचे


रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 7 जुलाई।
जैन धर्म के महान तपस्वी आडा आसन त्यागी, सूर्य अतापना धारी श्री शीतलराज जी मसा का इस वर्ष रायपुर शहर में चातुर्मास प्रवेश हुवा । सामायिक स्वाध्याय के साथ लाखों लोगों को आत्म कल्याण पथ से जोड़ने वाले पूज्य श्री शीतलराज जी महाराज का दि० 7 जुलाई 2024 रविवार को प्रातः 9 बजे मानस भवन, पुजारी पार्क पचपेढी नाका रायपुर में चातुर्मासार्थ मंगल प्रवेश हुवा।

कठोर तप साधक पूज्य गुरुदेव श्री शीतलराजजी महाराज के चातुर्मास प्रवेशोत्सव प्रातः श्रीमती किरणदेवी प्रशांत संचेती के निवास स्थान शांति रेजीडेन्सी से प्रवेश यात्रा प्रारम्भ हुवा। जो कलर्स माल, पचपेड़ी नाका होते हुए पुजारी पार्क पहुंची। इस अवसर पर श्रावक श्रमिकों ने गुरुदेव के जयकारा के नारे एवं कई भक्ति स्तवन प्रस्तुत किया गया । चातुर्मास प्रवेश यात्रा में सैकड़ो की तादाद में गुरु भक्त पहुंचे ।

इस अवसर पर महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, अंचल के हजारों गुरुभक्त उपस्थित रहेगें। श्री शीतल चातुर्मास समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार चातुर्मास दरिम्यान प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे प्रार्थना तथा सुबह 8.45 से 9.45 बजे तक प्रवचन होगा। दोपहर 3 बजे मौन मांगलिक दिया जावेगा। चातुर्मास का लाभ स्व पुखराज संचेती, स्व मोहिनीदेवी संचेती परिवार रायपुर द्वारा लिया गया है। चातुर्मास की सुंदरतम व्यवस्था हेतु विविध समिति का गठन किया गया है। जिसमें सैकड़ों गुरूभक्त निःस्वार्थ सेवा देने तत्पर है।

Chhattisgarh