अखिल भारतीय अंतर साई बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का उद्धाटन संपन्न
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 9 जुलाई। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर साई और अंतर खेलों इंडिया एकेडमी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्धाटन समारोह राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे की अध्यक्षता एवं दिग्विजय स्टेडियम के मेनेजर रणविजय प्रताप सिंह, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडी लुमेंन्दर् साहु के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की दो टीम, साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर, साई ट्रेनिंग सेंटर सेलम, साई ट्रेनिंग सेंटर धारवाड़, साई ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी, युगांतर खेलों इंडिया एकेडमी, एवं साई ट्रेनिंग सेंटर जम्मू की टीमें भाग ले रही है।
उद्धाटन अवसर पर राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजनांदगांव देश में खेल नगरी के रुप में प्रसिद्ध है।
राजनांदगांव पूर्व में हॉकी की नर्सरी के रूप में जानी जाती है। अब राजनांदगांव को लोग बास्केटबॉल की नर्सरी के रूप में भी जानते हैं। आज राजनांदगांव की पहचान हॉकी, झांकी एवं बास्केटबॉल के कारण भी है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि खेल के जरिये खिलाड़ी आपस मे मिलते है और खेल आपस मे दोस्ती करवाता है।
खेल रोजगार के अवसर प्रदान करता है।
नौजवान खिलाड़ियों के बिच नव ऊर्जा का संचार होता है एवं खिलाड़ियों के बीच आकर उत्साह का संचार होता है।
उन्होंने ने साई राजनांदगांव की खेल उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही साथ साई एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव की खेल को बढ़ावा देने के लिए किये गये प्रयासों की भी प्रशंसा की।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के केंद्र प्रभारी के ०सी० त्रिपाठी ने बताया कि 8 से 12 जुलाई 2024 तक आयोजित यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेली जायेगी ।
इस अवसर पर विभिन्न टीमों के कोच मेनेजर, कार्तिकेयन, सचिन डोंगढ, पंकज पांडे, प्रियंका, कालवा राधा राव, दिव्या धारावत, सागादेवन, हरप्रीत कौर, अशोक यादव,अमित कुमार, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी गोविंद सेन, जतिन मिश्रा, संतोष शुक्ला, अरविंद रजक, मनिष धोबी, तिरथ गोस्वामी, क्षत्रिय कार्यालय भोपाल से गगनदीप सिंह बरार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवं खिलाडी उपस्थित थे।
आज खेले गए मैचेस के परिणाम :-
साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर ने साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की बी टीम को 55-44 अंको से
साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की ए टीम ने साई ट्रेनिंग सेंटर जम्मू को 60-25 अंको से
युगांतर खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी राजनांदगांव ने साई ट्रेनिंग सेंटर धारवाड़ को 57-18 अंको से परास्त किया ।