राजनांदगांव बना संभाग….सांसद संतोष पान्डेय के अथक प्रयास से राजनांदगांव डाक उप संभाग को पूर्ण संभाग का दर्जा मिला

राजनांदगांव बना संभाग….सांसद संतोष पान्डेय के अथक प्रयास से राजनांदगांव डाक उप संभाग को पूर्ण संभाग का दर्जा मिला

    सांसद की पहल पर केन्द्रीय मंत्री ने लगाई मुहर

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 9 जुलाई। संसदीय क्षेत्र के सांसद संतोष पान्डेय के प्रयास से राजनांदगांव डाक विभाग के उपसंभाग को पूर्ण संभाग का दर्जा प्राप्त हो गया है। मंत्रालयीन आदेश के माध्यम से विभाग ने पत्र जारी कर इस बाबत जानकारी प्रसारित भी कर दी है। सांसद संतोष पान्डेय ने बताया कि 17 वीं लोकसभा के दौरान इस विषय को लोकसभा मे मंत्री जी के समक्ष रखा था जिसमे संभागीय कार्यालय भिलाई मे होने के कारण राजनांदगांव लोकसभा की जनता एवं कर्मचारी डाक विभाग से संबंधित कार्य हेतु भिलाई (दुर्ग) पर निर्भर रहने संबंधी अपनी बात रखी थी जिस पर मंत्री जी ने आश्वसन दिया था एवं विभागीय अधिकारियों को उक्त संबंधी प्रक्रिया पूरी करने हेतु आदेशित किया था, ।

सांसद संतोष पान्डेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं संचार विभाग के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया एवं तात्कालीन मंत्री अश्वानी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र को लाभ होगा एवं डाक विभाग संबंधी कार्यो के लिए दुर्ग पर निर्भरता कम होगी। राजनांदगांव को पूर्ण संभाग का दर्जा प्राप्त होने पर राजनांदगांव स्थित डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारियों एजेंटो ने संासद से मिल कर उन्हे बधाई दी।

Chhattisgarh