बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 10 जुलाई। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं रतनपुर तहसीलदार पंकज सिंह के समन्वय से यूनिसेफ़ युवोदय स्वयंसेवकों द्वारा रतनपुर में डायरिया संक्रमित स्थानों पर किया जा रहा है जागरूकता कार्य। बुधवार दिनांक 10-07-24 को युवोदय स्वयंसेवक द्वारा प्रातः 8 बजे से वार्ड no 3 महामाया पारा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साफ़ सफ़ाई रखने और डायरिया होने पर त्वरित रूप से अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के बारे में समझाया गया।
उसके पश्चात् स्वयंसेवकों द्वारा घर घर जाकर समस्या पर बातचीत कर उचित उपायों के बारे में संदेश दिया गया । महामाया पारा से रतनपुर चौक और अन्य भीड़ भाड़ वाले जगहों पर रैली निकाल कर डायरिया के रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाया गया।
डोर टू डोर बातचीत से डायरिया बढ़ने के बहुत से अलग अलग कारकों पर प्रकाश डाला गया जिसका निराकरण किए जाने हेतु रतनपुर तहसीलदार पंकज सिंह को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी ।
इस जागरूकता कार्य में यूनिसेफ़ जिला सलाहकार रुमाना ख़ान एवं जिला समन्वयक युवोदय कार्यक्रम श्री योगेश पुरोहित जी का पूर्ण योगदान रहा ।कार्यक्रम के समन्वय में युवोदय ब्लॉक कॉर्डिनेटर विमला पाटले , आनन्द सागर , अनुराधा अग्रवाल , एनीरोज टोडार और कल्पना थवाइट जी ने भरपूर सहयोग दिया ।