रुड़की(अमर छत्तीसगढ) 13 जुलाई। —-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रुड़की सेवा केन्द्र पर वैश्विक संस्कृति, प्रेम, शांति, सद्भावना विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में माउंट आबू से आई ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके सुदेश दीदी जी ने कहा कि विश्व में शांति, प्रेम, सद्भावना स्थापना से ही हम सतयुग के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने कहा कि विश्व में शांति, प्रेम, सद्भावना स्थापना तभी हो सकती है, जब हम सबके मन में शांति, प्रेम का बीज बोया होगा, मन में शांति व प्रेम का बीज बोने से ही मन मंदिर बनेगा।जब शांति, प्रेम व सदभाव मेरे पास मेरे मन के अंदर होगा तभी मैं उक्त सारे गुण दुसरो को दे पाऊंगी और विश्व में सद्भावना स्थापना कर पाऊंगी।
संगोष्ठी में मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में आए कर्नल देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्रेम ,शांति ,सद्भावना तीनों एक- दूसरे से जुड़े हुए हैं ,जब हम प्रेम का दायरा बढ़ाएंगे तो अपने आप सब लड़ाई बंद हो जाएगी, धीरे-धीरे शांति बढ़ेगी ।जब चारों तरफ शांति बढ़ेगी तब सद्भावना अपने आप ही बढ़ जाएगी।ब्रह्माकुमार सुशील भाई के संचालन में संस्था की देहरादून सबजोन प्रभारी बीके मंजू दीदी व हरिद्वार सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीना दीदी ने विषय संदर्भित विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित राजयोग के अभ्यास से हम विषय के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता दीदी व बीके रजनी दीदी ने राजयोगिनी सुदेश दीदी व मुख्य अतिथि कर्नल देवेंद्र सिंह यादव का ईश्वरीय सौगात देंकर स्वागत किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े भाई बहन उपस्थित रहे।