सनातन धर्म सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष करेंगे सभी शहरो की नियुक्ति….. प्रदेश के दुर्ग, रायपुर, भिलाई, भाटापारा, बिलासपुर, बेमेतरा , महासमुंद, कवर्धा, खैरागढ़, अं.चौकी व प्रमुख शहरों के लोग होंगे उपस्थित

सनातन धर्म सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष करेंगे सभी शहरो की नियुक्ति….. प्रदेश के दुर्ग, रायपुर, भिलाई, भाटापारा, बिलासपुर, बेमेतरा , महासमुंद, कवर्धा, खैरागढ़, अं.चौकी व प्रमुख शहरों के लोग होंगे उपस्थित

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 13 जुलाई। राष्ट्रीय सनातन धर्म परिषद धर्मसभा की बैठक दिनांक 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे शिव मंदिर प्रांगण शंकरपुर में होगी। सनातन धर्म परिषद महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक ने बताया कि उक्त धर्म सभा की बैठक का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग, रायपुर, भिलाई, भाटापारा, बिलासपुर, बेमेतरा , महासमुंद, कवर्धा, खैरागढ़, अं.चौकी व प्रमुख शहरों के सनातन धर्म जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर सम्मान किया जाएगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन धर्म परिषद धर्मसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. अरूण मिश्रा जी व संत महामण्डलेश्वर सत्यानंद स्वामी, गाजीपुर (उ.प्र.) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर धर्म व आध्यात्मिक संस्कार के बारे में सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना युवा पीढ़ी को सनातन संस्कार से जोडऩा व प्रदेश की सभी ईकाईयों का गाँव-गाँव, शहर-शहर संगठन को सनातन संस्कार से जोडऩा।

सनातन धर्म प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक ने प्रदेश संरक्षक राकेश इंद्रभूषण साहू, प्रदेश महामंत्री प्रियंक सोनी, प्रदेश प्रभारी शिव वर्मा, जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, शहर अध्यक्ष कमल साहू, संयोजक चंदे्रश जैन, गोवर्धन खंडेलवाल, हरिश गांधी, राजेश शर्मा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष सौरव खंडेलवाल, महिला  प्रदेश अध्यक्ष मौसमी शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुषमा सिंह, ममता सोनी, अनुराधा लोहिया, राष्ट्रीय सचिव विशाखा देवी वर्मा, ने शहर के सभी सनातन पे्रमियों व सर्व हिन्दू समाज के सभी लोगो से अपील किये है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सनातन धर्म व संस्कार को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें।
उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय सचिव विशाखा देवी वर्मा ने दी।

Chhattisgarh