खेल को बढ़ावा देने के लिए साई को हर संभव मदद – मधुसूदन यादव
पिछली विजेता साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर की टीम ने कांस्य पदक जीता।
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ)। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर साई और अंतर खेलों इंडिया एकेडमी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में युगांतर खेलों इंडिया बास्केटबाॅल एकेडमी राजनांदगांव की बालक बास्केटबाॅल टीम ने अखिल भारतीय अंतर साई बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्व सांसद, महापौर, एवं नगर निगम अध्यक्ष मधुसूदन यादव के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी शैंकी बग्गा की अध्यक्षता एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडी लुमेन्दर् साहू के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
मृणाल चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि साई ने एवं कालवा राजेश्वर ने राजनांदगांव में खेल को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास किया और राजनांदगांव के बास्केटबाॅल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया। इसी का नतीजा है कि विगत 2007 के पश्चात राजनांदगांव में बास्केटबॉल की लगातार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हो रही है।
उन्होंने मधुसूदन यादव जी द्वारा खेल नगरी राजनांदगांव के स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज सेवी शैंकी बग्गा ने बताया राजनांदगांव में बास्केटबॉल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होना गर्व का विषय है। राजनांदगांव एक भारत श्रेष्ठ भारत का मिशन पुरा करने का माध्यम बन रहा है। यहां देशभर के खिलाडी लगातार आ रहे है और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
अपने स्वागत भाषण में अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव ने पूर्व सांसद, पूर्व महापौर, एवं नगर निगम अध्यक्ष मधुसूदन यादव की साई को बढ़ावा देने के लिए किये गये कार्यों से खिलाड़ियों को अवगत कराया।
अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव ने बताया कि में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हूँ। और राजनांदगांव और शहर के विकास के लिए में हर संभव प्रयास करूँगा। राज्य और केंद्रीय सरकार भी खेल को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। साई ने मृणाल चौबे, रेणुका यादव लुमेन्दर् साहू, श्रवण कुमार सहित कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिये है। राजनांदगांव में राजेश्वर राव की पदस्थापना के पश्चात बास्केटबॉल का स्तर बढाने का प्रयास किया। आज राजनांदगांव के बास्केटबाॅल को अगर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान मिली है उसका पूरा श्रेय श्री राव को जाता है। उन्होंने दिग्विजय स्टेडियम के इंडौर हॉल की सांउंड सिस्टम को ठीक कराने के लिए प्राक्कलन तैयार कराकर दे दें इस कार्य को तुरंत स्वीकृति प्रदान कर कार्य करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने विजेताओं को बधाईयाँ दी और जिन खिलाड़ियों को पदक नहीं जीता है उन्हें निराश न होने की सलाह दी और कहा कि आप लोग और मेहनत करने को उत्साहित किया ताकि वे अगली प्रतियोगिता में पदक जीत सकें।
इसके पश्चात समस्त अतिथियों ने विजेता और उपविजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरूस्कार प्रदान किये। इस अवसर सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एव प्रतियोगिता में भाग लेने आये सभी कोचेस मेनेजर और रेफरीज को भी सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी के ओम स्तिता को बेस्ट शुटर का पूरूष्कार जबलपुर के मोहित मलिक एवं प्रोमिसिंग प्लेयर का पुरस्कार वाराणसी के राजेश सिंह को प्रदान किया।
फायनल में खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी की टीम ने साई ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी की टीम को 81-61 अंको से परास्त किया ।
पिछली विजेता साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर की टीम ने साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की टीम को 66-59 अंको से परास्त किया । खेलों इंडिया बास्केटबाॅल एकेडमी राजनांदगांव की और से ओम स्तिता, साहिल, प्रदीप कुमार, शुभम सिंह अमन कश्यप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जबकि वाराणसी की और से राजेश सिंह और देवेश जायसवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जबकि जबलपुर की और से मोहित मलिक, एवं अजय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
युगांतर खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी की कोच कालवा राधा राव, नवनीत द्विवेदी एवं वंदना सिंह थे।
इस प्रतियोगिता में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की दो टीम, साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर, साई ट्रेनिंग सेंटर सेलम, साई ट्रेनिंग सेंटर धारवाड़, साई ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी, युगांतर खेलों इंडिया एकेडमी, एवं साई ट्रेनिंग सेंटर जम्मू की टीमों ने भाग लिया ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के केंद्र प्रभारी के ०सी० त्रिपाठी ने बताया कि 9 से 12 जुलाई 2024 तक आयोजित यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेली जायेगी ।
इस अवसर पर विभिन्न टीमों के कोच मेनेजर, कार्तिकेयन, सचिन डोंगढ, प्रदीप शर्मा. पंकज पांडे, प्रियंका, कालवा राधा राव, दिव्या धारावत, सागादेवन, हरप्रीत कौर, अशोक यादव,अमित कुमार, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी गोविंद सेन, जतिन मिश्रा, संतोष शुक्ला, अरविंद रजक, मनिष धोबी, तिरथ गोस्वामी, क्षत्रिय कार्यालय भोपाल से गगनदीप सिंह बरार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवं खिलाडी उपस्थित थे।
सादर प्रकाशनार्थ