बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) शीतकालीन वाचना का शुभ प्रसंग जैन धर्मावलंबियों के लिये आरंभ हुआ । बुधवार को प.पू.मुनि 108 श्री सुयश सागरजी महाराज एवं प.पू. मुनि 108 श्री सद्भाव सागरजी महाराज का बिलासपुर नगरागमन हुवा। गुरुदेव जशपुर में चातुर्मास संपन्न करा कर रायगढ़, नैला, जांजगीर, चांपा, अकलतरा होते हुए बिलासपुर आगमन हुवा । गुरुदेव अगवानी में सकल जैन समाज के श्रावक श्राविका बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
राजकिशोर नगर निवासी नितिन जैन के यहा विहार का सरकंडा मंदिर पहुंचे । जहाँ गुरु भक्ति, णमोकार चालीसा का पाठ संपन्न हुआ । शीतकालीन वाचना शिविर के कलश स्थापना का कार्यक्रम दोपहर को संपन्न हुआ । कलशों का शुद्धिकरण एवं तत्पश्चात शोभायात्रा हुई ।
बुधवार को सुबह 08.30 बजे चांटीडीह अशोक नगर में पूज्य मुनि द्वय की भव्य आगवानी विशाल जनसमूह द्वारा गाजे-बाजे एवं गगनभेदी जयघोष के जयकारों के साथ परम् पूज्य मुनि द्वय का श्री जैन मन्दिर जी , सरकण्डा प्रांगण में सुबह 09.30 बजे मंगल प्रवेश हुवा । सरकण्डा श्री जैन मन्दिर जी के सामने निर्मित पण्डाल में सुबह से मुनि द्वय का पाद-प्रक्षालन एवं तत्पश्चात पूज्य मुनि महाराज की भव्य देशना संपन्न हुआ . आहारचर्या, दोपहर कलशों का शुद्धिकरण एवं शोभायात्रा, शीत कालीन वाचना शिविर की कलश स्थापना एवं पूज्य मुनिश्री के प्रवचन हुवा । संध्या 06.30 बजे से 07.30 बजे तक आचार्य भक्ति तत्पश्चात वैयावृत्ति संपन्न हुआ।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सवाई सिं विनोद जैन, प्रमोद जैन, श्रीकांत जैन, सनत कुमार जैन, समाज के अध्यक्ष वीर कुमार जैन, कैलाश जैन, जयकुमार जैन, मनोज जैन, अमित जैन, भूपेन चंदेरिया, संजय छाजेड़, दीपक जैन सहित जांजगीर, चांपा, रायगढ़, कोरबा, अकलतरा से भी बड़ी संख्या में श्रावक श्राविका उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया ।