छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ ने खैरागढ़ को दी सम्बन्धाता”
खैरागढ़(अमर छत्तीसगढ) 20 जुलाई ह : खैरागढ़- छुईखदान- गंडई जिला शतरंज संघ अपनी कार्यकारी समिति के गठन की घोषणा करते हुए प्रसन्न है। समिति जिले में शतरंज के विकास और प्रचार-प्रसार की देखरेख करेगी, जिसमें युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और टूर्नामेंट आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
कार्यकारी समिति में चेयरमैन कन्हैय्या राम पटेल, अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, उपाध्यक्ष यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”,सचिव रॉकी देवांगन,कोषाध्यक्ष: शेख जाहिद,सह सचिव: सुमित जैन, सदस्य: योगेश सिंह, रिज़वान सोलंकी शामिल हैं ।
के सी जी जिला शतरंज संघ को छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ ने संबद्धता प्रदान की है। संघ के सदस्यगण ने प्रदेश संघ का आभार व्यक्त किया ।
खैरागढ़ जिला शतरंज संघ का उद्देश्य शतरंज को एक खेल और शिक्षा के साधन के रूप में बढ़ावा देना और सभी उम्र के खिलाड़ियों को अपने कौशल विकसित करने के अवसर प्रदान करना है। एसोसिएशन अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नियमित टूर्नामेंट, कोचिंग शिविर और अन्य गतिविधियाँ आयोजित करने की योजना बना रहा है।