गौवंशो की सुरक्षा व सड़क दुर्घटना में कमी लाने पुलिस अधीक्षक  बेमतरा के निर्देशानुसार थाना/चौकियों में ली जा रही जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक

गौवंशो की सुरक्षा व सड़क दुर्घटना में कमी लाने पुलिस अधीक्षक बेमतरा के निर्देशानुसार थाना/चौकियों में ली जा रही जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक

बेमेतरा (अमर छत्तीसगढ) 23 जुलाई। बैठक में जनप्रतिनिधियों व गौरक्षकों से प्राप्त हुए महत्वपूर्ण सुझाव

पुलिस अधीक्षक बेमतरा रामकृष्ण साहू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती ज्योति सिंह, पुलिस अनुविभागीय बेमेतरा मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला तेजराम पटेल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश झा, उप पुलिस अधीक्षक(बालक विरुद्ध अपराध) कमल नारायण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक(महिला विरुद्ध अपराध) श्रीमती कौशल्या साहू के निर्देशानुसार सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा आम रास्ते पर बैठने वाले गौवंश की वजह से आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से तथा गौवंशो को रास्ते से हटाकर सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित रूप से पहुँचाने के लिए अपने अपने क्षेत्र में बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमे गौवंश की सुरक्षा के साथ वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी से सुझाव आमंत्रित करते हुए चर्चा की जा रही है और प्रारम्भिक रूप से गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि अपने गौवंशो को अपने घर मे सुरक्षित रखें जिससे उनकी सुरक्षा के साथ सड़क दुर्घटना में कमी आएगी।

Chhattisgarh