बच्चों में जैन होने का स्वाभिमान होने पर ही सुरक्षित रहेंगे परिवार व समाज
ग्रेटर हैदराबाद श्रीसंघ के तत्वावधान में समाज के ज्वंलत मुद्दों पर चातुर्मासिक प्रवचन
हैदराबाद(अमर छत्तीसगढ), 24 जुलाई। जिंदगी में सुसंस्कार का अकाल नहीं पड़ने दे। सुसंस्कार नहीं मिले तो चाहे कितने भी पढ़लिख जाए ओर उच्च पदों पर पहुंच जाए दुर्व्यसन आ जाएंगे। कई जैन परिवारों में मॉर्डन होने के नाम पर गलत खानपान शुरू हो चुका है। समाज में बहुत कम लोग है जो सीना ठोंक यह दावा कर सके कि उनके परिवार में एक भी सदस्य गलत आचरण नहीं कर रहा है। सुसंस्कारों के अभाव में आधुनिकता ओर पार्टी कल्चर के नाम पर गलत कार्य करने पर गिल्टी भी फील नहीं कर रहे है। ये विचार राजर्षि भीष्म पितामह पूज्य सुमतिप्रकाशजी म.सा. के ़सुशिष्य आगमज्ञाता, प्रज्ञामहर्षि पूज्य डॉ. समकितमुनिजी म.सा. ने ग्रेटर हैदराबाद संघ (काचीगुड़ा) के तत्वावधान में श्री पूनमचंद गांधी जैन स्थानक में बुधवार को आयोजित धर्मसभा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कोई जैनी गलत खानपान ओर धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने से ही आधुनिक नहीं हो जाएगा। पार्टी कल्चर के नाम पर समाज में शराब सेवन जैसी बुराई को रोकने के लिए समाज के जिम्मेदार पदाधिकारियों को ऐसे कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की हिम्मत दिखानी होगी चाहे वह आयोजन हमारे रिश्तेदार ओर मित्र का ही क्यों न हो। समाज को कुव्यसनों से बचाना है तो किसी को तो शुरूआत करनी होगी। अभी तो हालात ऐसे लगते है सब गांधारी बनकर बैठे हुए है। आंखें होते हुए भी दिखाई नहीं दे रहा है। मुनिश्री ने कहा कि बड़ी-बड़ी संस्थाए परोपकार व सेवा का जो कार्य करती है उसके लिए वह धन्यवाद की पात्र है लेकिन ऐसा कार्य करने के बाद उनके जो प्रोग्राम होते है उनमें डांसर बुलाने के साथ शराब परोसने तक के कृत्य होते है। इसी से समाज में अनचाही विसंगतियां पैदा हो रही है। ऐसे माहौल में हम बच्चों के सुसंस्कारी बनने की कल्पना नहीं कर सकते है। पूज्य समकितमुनिजी म.सा. ने कहा कि जैनत्व को सुरक्षित रखना है तो हमारे परिवारों के जो 16 से 25 वर्ष तक की उम्र के बच्चे है उनके मन में जैन होने का स्वाभिमान जागृत करना होगा। ऐसा हुए बिना गारंटी नहीं कि वह सही मार्ग पर ही जा रहा है। बच्चें सुसंस्कारी होने पर ही परिवार व समाज सुरक्षित रहेगा।
प्रतिदिन तीन मनोरथ के चिंतन से करे विपुल कर्म निर्जरा
धर्मसभा में पूज्य समकितमुनिजी ने कहा कि जीवन में सांस छूटे उससे पहले हम छोड़ देना है। जीते जी देकर जाने वालों का ये दुनिया आदर करती है ओर जाने के बाद भी याद रखती है। जिनसे अंतिम समय तक भी नहीं छूटता समझ लेना जीवन व्यर्थ हो गया। छोड़ने की इसी प्रवृति के लिए प्रतिदिन तीन मनोरथ ‘वह दिन मेरा धन्य होगा जिस दिन आरंभ-परिग्रह से निवृत होउंगा, पंचमहाव्रत धारी बनूंगा ओर जीवन के अंतिम लम्हों में समाधि मरण को प्राप्त करू’ का चिंतन करे जिससे विपुल कर्म निर्जरा होगी। उन्होंने धर्मसभा में संकल्प कराया कि चातुर्मास में प्रतिदिन सुबह उठते ही तीन मनोरथ के चिंतन से दिन की शुरूआत कर्म निर्जरा से करेंगे। शुरू में गायनकुशल जयवन्तमुनिजी म.सा. ने भजन ‘क्यों नहीं आएंगे भगवान’ की प्रस्तुति दी। प्रेरणाकुशल भवान्तमुनिजी म.सा. का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। धर्मसभा में आनंद ऋषि साहित्य निधि के हर्षकुमार मुणोत ने बताया कि 15 अगस्त को संस्था की ओर से 33वें साहित्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन पूज्य समकितमुनिजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में किया जाएगा। धर्मसभा का संचालन ग्रेटर हैदराबाद श्रीसंघ के महामंत्री सज्जनराज गांधी ने किया। चातुर्मास के तहत प्रतिदिन प्रवचन सुबह 8.40 से 9.40 बजे तक होगा।
हर बुधवार आदिनाथ प्रभु एकासन दिवस एवं हर गुरूवार भक्तामर गाथा विधान
चातुर्मास में हर बुधवार को आदिनाथ प्रभु एकासन दिवस मनाया जाएगा। इसके माध्यम से सामूहिक एकासन तप किया जाएगा। चातुर्मास में 16 बुधवार को ऐसी आराधना होगी। पहले ही बुधवार को सैकड़ो श्रावक-श्राविकाओं ने एकासन किया। चातुर्मास के तहत हर गुरूवार को प्रवचन के शुरू में भक्तामर स्रोत की गाथाओं की आराधना एवं विधान होगा। किस गाथा का क्या महत्व है यह समझाया जाएगा। शनिवार 27 जुलाई को प्रवचन का विषय ‘‘कमाई को कैसे बढ़ाए’ रहेंगा। इस दिन 1500 सामायिक का लक्ष्य रखा गया है। कोई दो,कोई तीन-चार सामायिक भी कर सकता है। रविवार को काश मेरी सास ऐसी होती विषय पर विशेष प्रवचन के माध्यम से सास-बहू दिवस मनाया जाएगा। रविवार सुबह 8.45 से 9.45 बजे तक समकित सामायिक का आयोजन भी होगा। चातुर्मास में प्रतिदिन रात 8 से 9 बजे तक चौमुखी जाप का आयोजन भी किया जा रहा है। पूज्य समकितमुनिजी म.सा. के सानिध्य में 27 जुलाई से 13 अगस्त तक 18 दिवसीय पुण्यकलश आराधना होगी। पुण्यकलश आराधक को एक दिन उपवास व एक दिन बियासना करना होगा। आराधना की शुरूआत बियासना से होगी।
सहयोग निलेश कांठेड़
मीडिया समन्वयक, समकित की यात्रा-2024
मो.9829537627