राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 26 जुलाई। पेण्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार और गुरुवार के दरम्यानि रात में हॉस्टल में रहने वाली फायनल इयर की छात्रा ने कमरे में लगे पंखे में चुनरी से फांसी लगाकर कर खुदकुशी कर ली. सुबह जब हास्टल के अन्य छात्राओं को पता चला तब मामले को लेकर हॉस्पिटल में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मेडिकल कैम्पस में लोगों की भीड़ लग गई.
जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाली फायनल इयर की छात्रा का नाम केशर गोदारा बताया जाता है. बीकानेर राजस्थान की रहने वाली छात्रा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हॉस्टल में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी. 24 वर्षीय मेडिकल की छात्रा केशर की घटना के संबंध में जानकारी राजस्थान स्थित उनके माता-पिता तक पहुंचा दी गई है।उनके आने तक छात्रा के शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है।
लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की छात्राओं का टर्मिनल एक्जाम था. केशर गोदारा के साथी छात्रा एक्जाम की तैयारी में जुटी हुई थी. एक छात्रा ने बुधवार की रात उसे फोन भी किया था. लेकिन रिप्लाई नहीं आने पर सो गई होगी समझकर आगे और भी डिस्टर्ब नहीं किया।
जब सभी छात्रा टर्मिनल एक्जाम के लिए गए तो केसर गोदारा के नहीं दिखने पर हास्टल अधीक्षक को इसकी जानकारी दी गई. लोग केसर गोदारा के कमरे को जाकर देखा तो दरवाजा बंद पाया. काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला गया और देखा तो केशर पंखे से लटक रही थी.