जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का लॉकर काटने वाले गिरफ्तार

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का लॉकर काटने वाले गिरफ्तार

बेमेतरा (अमर छत्तीसगढ) 27 जुलाई। घटना में अंर्तराज्यीय गिरोहा का हाथ,

घटना में प्रयुक्त कार एवं गैस कटर ईत्यादी बरामद

विगत दिनों थाना थानखम्हरिया क्षेत्र ग्राम ठेलका में स्थित दो दिनों से बंद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा ठेलका का केसीयर पुरुषोत्तम साहू द्वारा दिनांक 15.07.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि शनिवार, रविवार लगातार दो दिनों का अवकाश पड़ने से दिनांक 12.07. 2024 को बैंक के काम काज समाप्त कर बैंक को बंद कर चले गये थे।

जिस पर दिनांक 15.07. 2024 को ग्रामिण द्वारा सूचना दिया कि बैंक का दरवाजा खुला हुआ है। सूचना पाकर प्रार्थी केसीयर एवं बैंक शाखा प्रबंधक एवं सभी कर्मचारी आकर देखे तो बैंक में लगे सीसी कैमरा को काट कर बैंक में रखे लॉकर जिसमें नगदी रकम 31,60,510 रू० रखा था।

उक्त तिजोरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गैस कटर से काट दिये है कि सूचना पर नवीन कानून के अंतर्गत भारतीय न्याय सहिंता की धारा 305, 331 का अपराध दर्ज किया गया तथा मौके पर फारेंसिक एक्सपर्ट दुर्ग फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, पुलिस डॉग लाकर घटना स्थल का जांच मुआयना कराय गया तथा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू उपस्थित होकर घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपी के पतासाजी हेतू आवश्यक निर्देश देते हुए आरोपी का पता तलाश कर सक्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति कौशिल्या साहू, घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आवस्यक सबुत एकत्रित कराते हुए लगातार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने हेतू मार्गदर्शन दिया जाता रहा। तथा सायबर टीम प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा अपनी सायबर टीम के साथ गहनता से जांच करते हुए क्षेत्रों में लगे करीब 200 सीसी कैमरों का जांच किया आखिरकार घटना कर फरार आरोपियों का पतासुराग लगाने में पुलिस सफलता हासिल हुई।

जिसपर सायबर टीम प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी थानखम्हरिया उप निरीक्षक राजकुमार साहू अपनी अपनी टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिये जा रहे मार्ग दर्शन पर कार्यवाही करते हुए अन्र्तराज्यीय गिरोह के सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल कर अन्र्तराज्यीय गिरोह के आरोपी 01 आशिष सिंह पिता ठाकुरदास निरंजन मुल निवासी ललितपुर उत्तरप्रदेश वर्तमान डीडी नगर रायपुर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना में बिहार राज्य के दो साथी महाराष्ट्र नागपुर का एक व्यक्ति एवं अपने साथी लीलाराम सोनकर के साथ घटना करना स्वीकार किया तथा रायपुर से घटना कारीत कराने के लिये आने में प्रयुक्त टोयटा ईटीऑफ कार तथा बैंक का लॉकर काटने में प्रयोग किये जाने वाले गैस कटर को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में सायबर टीम प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा एवं थाना थानखम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू एवं सायबर टीम के प्रआर रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, आरक्षक इन्द्रजीत पाण्डेय, राजेश ध्रुव, मोतिलाल जायसवाल, संजय पाटील नुरेश वर्मा, सौरभ सिंह थाना थानखम्हरिया के सहायक उप निरीक्षक सुरेश राजपुत, प्रआर सुरेन्द्र तिवारी, आरक्षक तोरण डहरिया, मुकेश चन्द्रवंशी एवं अन्य ने सक्रियता से कार्य करते हुए अन्र्तराज्यीय गिरोह के सदस्य को धरदबोचने में सफलता हासिल किया है।

Chhattisgarh