वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा डायल 112 स्‍टाफ की ली गई समिक्षा बैठक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा डायल 112 स्‍टाफ की ली गई समिक्षा बैठक

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ)वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर की अध्‍यक्षता में पुलिस लाईन स्थित बिलासागुडी में डायल 112 के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में मीटिंग ली गई जिसमें अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा, उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्‍द्र श्रीमति मंजू लता केरकेटटा, प्रभारी डीपीसीआर मनीराम सोनवानी , प्रभारी एबीपी सुबोध सिंह एवं प्रभारी टीपीएल इनायत खान की उपस्थित रहे ।


डायल 112 में तैनात कर्मचारियों की मीटिंग में रिस्‍पांस टाईम तथा संचालन में आ रही समस्‍याओं की जानकारी ली गई ।

   

शहर में होने वाले अपराध के संबंध में डायल 112 वाहन को लगातार रात्रिकालिन गस्‍त करने एवं गस्‍त के दौरान किसी अज्ञात महिला या विक्षिप्त महिला अथवा एक्सीडेंट केस हो तो पीड़िता को सखी सेंटर में ही छोड़ें जाने तथा यदि बालक बालिका मिलते हैं तो उन्हें सुधार से संपर्क करने, साथ ही संदिग्‍ध व्‍यक्ति के मिलने पर थाना प्रभारी एवं डीपीसीआर को सूचित करते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।


मीटिंग के दौरान अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों की प्रशंशा की गई तथा सभी को पुलिस की छवि को ध्यान में रख कर आम जनता से व्यहार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Chhattisgarh