रायगढ़(अमर छत्तीसगढ):- अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य मे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो छतीसगढ़ टीम के द्वारा रायगढ मे आयोजित विशेष सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि डॉ रणधीर कुमार का स्वागत गाजे-बाजे ढोल नगाड़ों के साथ निकल कर छत्तीसगढ़ की परंपरागत भव्य स्वागत से किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । नन्हे बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया । महामहिम राष्ट्रपति दत्तक पुत्र पंडो एवं कोरवा जनजातीय के द्वारा धनुष दे कर स्वागत व सम्मान किया, जशपुर छत्तीसगढ़ महिला जिला अध्यक्ष हीरावती एवं टीम के द्वारा धान कटोरा टोपी से सम्मानित किया ! उपरोक्त कार्यक्रम में मानवधिकार के पहलुओं को संक्षिप्त में विवेचना करते हुए आदिवासियों ,पिछड़े इलाकों की आम जनमानस को संरक्षित करने पर जोर दिया ! कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश अध्यक्ष राहुल व अन्य उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह के नेतृत्व में एक बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के टीम में विशिष्ट कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपक शर्मा ब्लांक संरक्षक एवं दिब्येन्दु मृधा मिडिया ऑफिसर को विशिष्ठ रूप से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम समेत समस्त पदाधिकारियों को तहे दिल से आभार ।