सिलीगुडी चातुर्मास 2024….मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमारजी ने सामयिक की विधि की जानकारी श्रावको दी,   मुनिश्री पदमकुमारजी ने  मौन साधना पर अपने विचार रखे

सिलीगुडी चातुर्मास 2024….मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमारजी ने सामयिक की विधि की जानकारी श्रावको दी, मुनिश्री पदमकुमारजी ने मौन साधना पर अपने विचार रखे

सिलीगुडी(अमर छत्तीसगढ) 28 जुलाई।

आज दिनाक 28 जुलाई 2024 के सुबह के प्रवचन में मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमारजी ने आज सामयिक की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी श्रावको को प्रदान की।

मुनिश्री पदमकुमारजी ने पार्श्वनाथ भगवान की गीतिका का संगान किया और एक कहानी के माध्यम से मौन साधना पर अपने विचार रखे,जितना भी आप कम बोलेंगे उतना ही फायदा मिलेगा,हर श्रावक को कमसे कम 1 से 2 घंटे मोन रखना चाहिए,मुनिश्री के मंगल पाठ के साथ आज का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया,समाचार प्रदाता:मदन संचेती

Chhattisgarh