डोंगरगढ(अमर छत्तीसगढ) 29 जुलाई। मां बम्लेश्वरी मंदिर में परिक्रमा पथ को लेकर लंबे समय से चल रही बहुप्रतीक्षित मांग को भाजपा सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई। साथ ही साथ अनुपूरक बजट में धर्मनगरी डोंगरगढ में बाईपास रिंगरोड का निर्माण कार्य सलंग्न है।
विकास एवं निर्माणकार्य के लिये जिसमे प्रमुख रूप से 26 किलोमीटर लम्बाई की रिंगरोड बाईपास मार्ग जिसकी अनुमानित लागत 82 करोड़ रुपये एवं परिक्रमा पथ जिसकी लंबाई 8 किलोमीटर अनुमानित लागत 59 करोड़ रुपये फोर लाइन निर्माण कार्य शामिल है।
साथ ही साथ जिले के सभी नगरीय निकाय के साथ साथ डोंगरगढ में भी एक लाइब्ररी के निर्माण के फैसले से प्रतियोगी परीक्षाओ में सम्मिलित होने वाले आसपास के ग्रामीण इलाकों से आने वाले एवं स्थानिय विधायर्थियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
डोंगरगढ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में परिक्रमा पथ की मांग मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट के तत्कालीन अध्यक्ष पिताम्बर स्वामी के द्वारा की गयी थी । उस समय छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल थे, इसकार्य को गतिप्रदान करत्ते हुये राजनांदगाव जिले के पूर्व सांसद मधुसूदन यादव , अभिषेक सिंह द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता रहा किंतु सरकार के बदल जाने के बाद स्वीकृति का कार्य पूरा नहीं हो पाया।
छत्तीसगढ़ भाजपा के व्यापार प्रकोष्ट के कार्यकारिणी सदस्य एवं डोंगरगढ विधानसभा के मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने मां बम्लेश्वरी देवी की नगरी को विकास की सौगात प्रदान करने के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।