बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 31 जुलाई।
थाना कोटा पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान चोरी का मोटरसाइकिल लेकर भाग रहे संदेहियों से 02 मोटरसाइकिल बरामद कर वाहन मालिकों को सुपुर्द किया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापूसे) द्वारा चोरी नकबजनी लूट जैसे आपराधिक मामलों के रोकथाम एवं चोरों के धरपकड़ हेतु रात्रि गस्त/ टाउन पेट्रोलिंग मजबूती के साथ करने निर्देश जारी किया गया है ।
जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय (पुलिस) अधीकारी श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना कोटा पुलिस द्वारा दिनांक 30/7/24 की रात्रि गस्त दौरान नाका चौक कोटा में 03 मोटर साइकिल चालक अलग अलग मोटर साईकिल में राममंदिर चौक की ओर से आए जो पुलिस को देखकर 02 मोटरसाइकिल चालक रुके जबकि तीसरा मोटर साइकिल चालक गोबरीपाट लोरमी रोड की चला गया। रुके हुए 02 मोटर साइकिल चालक की ओर जब पुलिस वाले पूछताछ हेतु आगे बढ़े तो वे लोग मोटर सायकिल की छोड़कर भागने लगे।
जिन्हें पुलिस गस्त पार्टी पकड़ने का प्रयास किये पर वे अंधेरा एवम दलदली रास्ते का लाभ उठाकर भाग गए। तस्दीक करने पर एक मोटरसाइकिल बेलगहना एवम दूसरा मोटरसाइकिल रतनपुर क्षेत्र से चोरी होना ज्ञात हुआ। चोरों के द्वारा मोटरसायकिल का नबर प्लेट चोरी करने एवं साक्ष्य छिपाने की नीयत से मोड़ दिया गया था ।अलबत्ता वाहन स्वामियों का पता कर वाहन उनको सुपुर्द कर दिया गया है। जिस पर उनके द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्य मे स उ नि श्री नेहारू साहू, आर. 1216 महादेव कुजुर, आर 902 रवि राजपूत, आर 564 मोहन ध्रुव, आर 334 वीरेंद्र निषाद, डायल 112 आर 1206 सोमेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।