रायपुर(अमर छत्तीसगढ़)। जैन समाज के चल रहे चातुर्मास में समाज के श्रावक-श्राविकों का तप तपस्या व तेले की लड़ी में आज बेला-विनय दुग्गड़, तेले की लड़ी में आज उपवास – श्रीमती अदिति सुराना, तेले की लड़ी में कल से तेला – श्रीमती सुशीला देवी धाड़ीवाल। उपवास- श्रीमती रेखा सेठिया, श्रीमती महेंद्र गोलछा, आयंबिल – सिद्धार्थ डागा, एकासना- श्रीमती शीला बाफना, लीलेश गोठी, श्रीमती कोकिल सुराना। कल शनिवार उपवास – शुभम आछा, श्रीमती ममता सांखला, देवेंद्र नगर, आयम्बिल – श्रीमती सुमन भंसाली,एकासना -श्रीमती सीमा बाफना, श्रीमती किरण देवी डागा, सौरभ गोलछा
सभी से निवेदन है कि अपने क्रम का ध्यान रखें। पूज्य म. सा. के सानिध्य में पहुंच कर प्रत्याख्यान लेने का लक्ष्य रखें। लड़ी से 1 दिन पूर्व आपको प्रभारी के द्वारा फ़ोन करके सूचित किया जाएगा।
आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी शासन दीपिका महासती सुयशा श्री जी म. सा. आदि ठाणा।
चातुर्मास स्थल – समता परिसर, रायपुर दैनिक तपस्या सूची श्रीमती सुरभि लोढ़ा, श्रीमती अंजलि बैद, दुर्गेश नाहटा, अंकित संचेती गुप्त रूप से भी तपस्या चल रही है। तेले की कड़ी में आज बेला- Ÿविनय दुग्गड़, तेले की कड़ी में कल से तेला – श्रीमती सुशीला देवी धाड़ीवाल (3,4,5 अगस्त) नीवीं – आज – श्रीमती उमा जैन, कल – श्रीमती सुमन गीडिया।
बयासना – आज – श्रीमती अंजुला जी सांखला। कल – श्रीमती महक जी पारख। राजा परदेसी तप के तपस्वी- श्रीमती सरिता आछा, श्रीमती प्रियंका आछा, हेमचंद जी चौरडिय़ा, विजय चौरडिय़ा, प्रवीण डाकलिया और भी जो इस तप को कर रहे हैं, तो अपना नाम जरूर देवें। विशेष – चातुर्मासिक लडिय़ों के अलावा महत्तम शिखर महोत्सव के अंतर्गत उपवास की 2 लड़ी, आयंबिल की 1 लड़ी एवं एकासना की 3 लडिय़ाँ निरंतर गतिशील है। आप सभी तपस्वियों की सुखसाता पूछते हुए संघ आपका हार्दिक अभिनंदन करता है।