बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 2 अगस्त।
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने थाना दाढ़ी एवं थाना थानखम्हरिया का दिनांक 01.08.2024 को आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान थाना दाढ़ी एवं थाना थानखम्हरिया के थाना परिसर की साफ सफाई रखने थानों का रिकार्ड दुरूस्त रखने थाना के मालखाना में रखे जप्त माल की सुरक्षा व सुव्यवथित रखने एवं सभी अधिकारियों व जवानों को आमजन महिला आगंतुक रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पूर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने दिया आदेश।
जरायम रजिस्टर, गुण्डा बदमाश रजिस्टर अपराध डायरी रजिस्टर मर्ग गुम इंसान लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने निर्देषित किया गया । लंबित संमंस लंबित वारंट व आपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने जप्ती माल की निकाल हर संभव प्रयास करने जप्ती माल एवं थाना के रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने ।
चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने तथा अवैध कारोबारियो अवैध शराब जुआ सट्टा गांजा नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर व्हाट्सएप ग्रुप बीट वाईस बनाकर अधिक से अधिक लोगो को जोडकर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने साथ ही थाना दाढ़ी एवं थाना थानखम्हरिया़ क्षेत्रांतर्गत सड़क पर बैठे हुये मवेशियों का जगह चिन्हांकित कर नगर पंचायत, ग्राम सरपंच, कोटवार एवं गौवंश पालको की बैठक लिया जाकर इनको सुरक्षित स्थान में रखने व बांधकर रखने के संबंध में बताया गया।
मवेशियों के सड़क पर बैठे रहने से आने जाने वाले दो पहिया वाहन, 04 पहिया वाहन व भारी वाहनो व सड़क में मवेशियों बैठे रहने से सड़क दुर्घटना की संभावना रहती है, जिसको ध्यान में रखते हुये लगातार पुलिस पेट्रोलिंग व थाना नवागढ़ स्टाफ को सड़क पर बैठे मवेशियों ने हेतु निर्देशित या निरीक्षण के दौरान थाना दाढ़ी में उनि दुलेष्वर चन्द्रवंशी थाना प्रभारी दाढ़ी सउनि गुहाराम वारे प्रधान आरक्षक रामकुमार दिवाकर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें। इसी प्रकार थाना थानखम्हरिया में श्री राजकुमार साहू थाना प्रभारी खम्हरिया, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।