सूरत (अमर छत्तीसगढ) 3 अगस्त।
प्रेक्षाध्यान सम्मेलन 2024 : संक्षिप्त रिपोर्ट
💠प्रेक्षा अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सानिध्य में द्विदिवसीय प्रेक्षाध्यान सम्मेलन का आयोजन आचार्य महाश्रमण प्रवास स्थल, सूरत में 30 और 31 जुलाई 2024 को किया गया। देश भर से लगभग 185 प्रेक्षा प्रशिक्षकों, प्रेक्षावाहिनी संवाहकों, साधकों तथा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रेक्षा सम्मेलन में प्रेक्षाध्यान की चारों संस्थाओं – प्रेक्षा फ़ाउंडेशन (JVB), प्रेक्षा इंटरनेशनल, प्रेक्षा अकादमी और अध्यात्म साधना केन्द्र की संयुक्त रूप से सहभागिता रही।
💠पूज्य प्रवर से मिला पावन सन्देश-
ध्यान की हो निरन्तरता, दीर्घकालिता, सत्कारिता।
प्रतिदिन निश्चित समय, निश्चित आसन, निश्चित स्थान हो तो ध्यान की परिपक्वता अच्छी हो सकेगी।
💠प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष “लोगो” पूज्य प्रवर के उपपात में अनावरण किया गया।
💠साध्वी प्रमुखाश्री विश्रुतविभाजी ने संभागियोंं को अपने आचरण तथा अपने परिवार में प्रेक्षाध्यान कैसे परिलक्षित हो इस पर चिंतन करने की प्रेरणा दी।
💠 प्रेक्षा पर्यवेक्षक मुनिश्री कुमारश्रमण जी ने 50वीं स्वर्ण जयंती के बारे में मार्गदर्शन देते हुए करणीय कार्यों की योजना प्रस्तुत की।
💠प्रभावी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से गति प्रगति की प्रस्तुति, वॉयस ऑफ विस्डम, सेशन कैसे लें, ये सभी सत्र अत्यंत प्रभावी रहे।
💠मुख्य प्रवचन के मंचीय कार्यक्रम में चारों संस्थाओं ने रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा गतिविधियों से अवगत करवाया।
💠सम्मेलन की सफलता से पूरे प्रेक्षाध्यान परिवार ने हर्ष की अनुभूति की।