बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 3 अगस्त।
धारा 147.148.149.294.324.506.307.427 आईपीसी 25 – 27 आमर्स एक्ट के आरोपी को ग्राम चोरभट्टी से किया गया गिरफ्तार
पूर्व में मुख्य अभियुक्त उदय चक्रधारी, मनीष यादव, पवन प्रेम बाहिरे को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
विवरण – प्रार्थी शहाबुद्दीन उर्फ चिराग ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके साथी अरहान खान को आरोपी उदय चक्रधारी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू मार कर हत्या करने की नीयत से घातक चोट पहुंचाकर घायल किया था तथा बीच बचाव करने पर अन्य लोगों के कार के कांच को तोड़फोड़ किए थे ।
जिसमें उदय चक्रधारी, मनीष यादव, प्रेम डाहिरे को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था। जिसमें एक आरोपी साबिर खान पिता वाहिद खान घटना के बाद से फरार था । मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी साबिर खान चोर भट्टी के पास छुपा हुआ है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ।
थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु चोर भट्टी भेजा गया जहां पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया ।