दुर्ग (अमर छत्तीसगढ) 4 अगस्त। गुरु का दर्शन वंदन करने वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ दुर्ग के 50 सदस्यों का एक दल आज प्रातः 11बजे छत्तीसगढ़ युवा श्रमण संघ टीम के अध्यक्ष टीकम छाजेड़ एवं गोलु गोलक्षा के नेतृत्व में एक्सप्रेस से चेन्नई रवाना हुआ
श्रमण संघ के युवाचार्य श्री श्री महेंद्र ऋषि जी महाराज के दर्शन वंदन एवं सेवा भक्ति करने छत्तीसगढ़ युवा श्रमण संघ के नेतृत्व में चेन्नई में सेवा भक्ति करेगा साथ ही प्रार्थना प्रवचन सामायिक प्रतिक्रमण साधना का लाभ लेगा साथ गए दल में मातृत्व शक्ति भी साथ है धार्मिक ज्ञान एवं संस्कार के बीजारोपण के उद्देश्य बच्चे भी दर्शन वंदन के दल में साथ जा रहे हैं श्रमण संघ महिला मंडल दुर्ग एवं श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल दुर्ग के सदस्य भी इस यात्रा में शामिल हैं ।
युवाचार्य भगवंत का 2022 का भव्य चातुर्मास जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक श्रमण संघ के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ था ।
गुरु दर्शन यात्रा के सभी दर्शनार्थी युवाचार्य भगवन् के अलावा चेन्नई में विराजित अन्य साधु साध्वी के दर्शन वंदन को भी जाएंगे ।