अपचारी बालक के कब्जे से 02 नग चोरी का एक्टिवा बरामद, दिल्ली बिरयानी सेंटर एवं सीएमडी कालेज के पास से किया गया था चोरी

अपचारी बालक के कब्जे से 02 नग चोरी का एक्टिवा बरामद, दिल्ली बिरयानी सेंटर एवं सीएमडी कालेज के पास से किया गया था चोरी

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 8 अगस्त। विधी से संघर्षरत् बालक को किशोर न्याया बोर्ड में पेश कर बाल सप्रेषण गृह भेजा गया

वाहन चोरी के मामले में तारबाहर थाना की कार्यवाही

नाम आरोपीः- विधी से संघर्षरत् बालक 01

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.08.2024 को थाना तारबाहर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक बालक चोरी कि एक्टिवा मे घुम रहा है उक्त सूचना पर तत्काल टीम बनाकर उक्त सूचना पर थाना तारबाहर पुलिस स्टाफ के मौके पर घेराबंदी कर एक बालक को चोरी की एक्टिवा सहित पकडा गया।

उसके घर कि तलाशी लेने पर एक और चोरी कि एक्टिवा मिला। जिससे कडाई से पूछताछ करने पर दिनांक 12.10.2022 को आकाश कोचिंग सेंटर के बाहर सीएमडी कालेज के पास से एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 ए पी 9829 को चोरी करना एवं दिनांक 28.07.2024 को अग्रसेन चैक दिल्ली बिरयानी सेंटर के पास एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 वी 8032 को चोरी करना स्वीकार किया है। विधी से संघर्षरत् बालक के कब्जे से दो नग एक्टिवा कीमती 60000/ रूपये जप्त कर उक्त बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल संप्रेषण गृह बिलासपुर भेजा गया है।

   संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, उप निरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर एवं आरक्षक भागीरथी गेंदले, प्रेम सूर्यवंशी अरविंद कुर्रे, का विशेष योगदान रहा।
Chhattisgarh