छत्तीसगढ़ राज्य लोक संस्कृति परंपरा भोजली प्रतियोगिता 20 अगस्त से

छत्तीसगढ़ राज्य लोक संस्कृति परंपरा भोजली प्रतियोगिता 20 अगस्त से

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 8 अगस्त। भोजली महोत्सव समिति बिलासपुर के द्वारा 19 वा वर्ष हर साल की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ राज्य लोक संस्कृति परंपरा भोजली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को नगद पुरस्कार राशि एवं कप दिया जायेगा । सभी को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा । छत्तीसगढ़ी के लोक संस्कृति मंच फूल भंवरा के द्वारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। भोजली टोकनी में ही बोना है, प्रत्येक समूह में 8 सदस्यों के ऊपर होना अनिवार्य है । मितान मितानी बदने और साथ में सम्मान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के पारम्परिक वेशभूषण में आना अनिवार्य है
दिनांक: 20 अगस्त 2024 दिन मंगलवार समय : 2.00 बजे से कार्यक्रम स्थान: भोजली घाट पटेल मोहल्ला विवेकानंद नगर बिलासपुर ( छ. ग.) इस अवसर पर छत्तीसगढ़ही फिल्म के सुपर स्टार टूरा रिक्शा वाला, प्रकाश अवस्थी भी अतिथि के रूप में शामिल होंगे । लोक कलाकार (फुल भंवरा) शिरकत करेंगे।

भोजली महोत्सव समिति बिलासपुर के अध्यक्ष के शंकर यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य भोजली तिहार को 19 वर्ष से बचाने का प्रयास में लगे है। मुख्यमंत्री से विनम्र निवेदन है कि भोजली पर्व को राज्य में विशेष दर्जा दिया जाए, आने वाली पीढ़ी भोजली पर्व को जाने ।

भोजली महोत्सव समिति के सदस्य डा सुनीता मिश्रा, महेंद्र ध्रुव, शंकर यादव, गंगेश्वर सिंग उइके, सहयोजक, चंदन यादव, सरक्षक सुनील भोई, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, सचिव सहदेव केवट, तुलाराम केवट, तिलक शुभम यादव, बृजभूषण सरवन प्रचार सचिव, सुरेश दास मानिकपुरी, मुकेश केवट,मनीष पटेल वीरेंद्र पटेल, देवा भोई, अजय प्रधान, गोपाल यादव, रामचरण रजक, शरद यादव, मनोहर पटेल, श्रीमति रामबाई सैनिक, सुखमत केवट, अमरीका भोई, रामप्यारी पटेल, यशोदा सिंग ऊईके, रेखा दास मानिकपुरी, भूरी भोई , बनवासा यादव संगीता यादव, कुमारी भोई, माया रजक समस्त मोहला वासी उपस्थित है।

Chhattisgarh