जुटमील हनुमान अखाड़े में नागपंचमी के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता

जुटमील हनुमान अखाड़े में नागपंचमी के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता

रायगढ़ (अमर छत्तीसगढ़) 9 अगस्त। नागपंचमी, भारत में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है, जो नाग देवता को समर्पित है। इस दिन, नागों की पूजा की जाती है और उनकी आराधना की जाती है। कई क्षेत्रों में, नागपंचमी को कुश्ती प्रतियोगिताओं से भी जोड़ा जाता है।

इसी कड़ी में शहर के जुटमील हनुमान अखाड़े में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कुश्ती को शक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है। नाग भी शक्ति और बल के प्रतीक हैं। इसलिए, कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन नाग देवता को समर्पित करके किया जाता है।


आपको बता दे की जुटमिला अखाडा जुटमिला अखाड़े में पिछले 25 वर्षों से भी अधिक समय से नाग पंचमी के उपलक्ष में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें शहर के छोटे व बड़े पहलवान शिरकत करते हैं, प्रतियोगिता के बाद सभी पहलवानों को मेडल देकर सम्मानित किया जाता है।

Chhattisgarh