बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 10 अगस्त।
कार से स्टंड करते मनचलों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार खतरनाक एवं तेज रफ्तार से स्टंड करते ITMS कैमरा में कैद स्टण्ड बाज मनचलों पर कार्यवाही । स्टण्ड बाज पर मोटर व्हिकल एक्ट की धारा 184, 112 / 183 (1,A) व BNSS की धारा 126,135(3) के तहत की गई प्रतिबंधक कार्यवाही ।
नाम आरोपी –
जसपाल सिंह धिरही पिता फोटोराम धिरही उम्र 31 वर्ष निवासी चौहाधामा मस्तुरी जिला बिलासपुर । 1. 2. शिवेश सिंह पिता विजय सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी देवरीखुर्द थाना तोरवा बिलासपुर । 3. प्रियांशु बकसेल पिता विशाल बकसेल उम्र 20 वर्ष निवासी ज्योति मेडिकल के पास थाना सिरगिट्टी ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09/08.24 के रात्रि करिबन 21.00 बजे गांधी चौक से जगमल चौक की ओर क्रेटा कार क्रमांक CG10 / BK3149 को खतरनाक एवं तेज गति से चलाते व स्टण्ड करते ITMS कैमरा में कैद हुए उक्त स्टण्ड बाजों पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ( भापुसे) के निर्देश पर अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में स्टण्ड बाज जो पुलिस की कार्यवाही से बचने अपनी उपस्थिति नहीं बता रहे थे। जिन्हे पकडा गया उनके पास से कार क्रमांक – CG10/BK3149 बरामद किया गया।
खतरनाक एवं तेज गति से चलाते व स्टण्ड करते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 112 / 183 (1,A) के तहत चालानी कार्यवाही कर 3000रू. जुर्माना किया गया, एवं पृथक से BNSS की तहत धारा 126,135(3) के तहत प्रतिबंधक कार्यवाही की गई जो भविष्य में दुबार गलती नहीं करने की कडी समझाइस दी गई एवं इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश कर बाउंड ओवर की कार्यवाही करायी जाती है।