प. पू. पंन्यास श्रमणतिलक विजयजी गणिवर्य व साध्वी मसा आर्हत्दर्शिता श्रीजी आदि ठाणा 17 की निश्रा में संपन्न हुआ नवकार जाप
रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 11 अगस्त – सकल जैन समाज में एक रूप में समानता के साथ सर्वमान्य महामंत्र नवकार का जाप मेघराज बेगानी धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट व आत्मकल्याण चातुर्मास समिति 2024 व नवकार जाप ग्रुप के द्वारा संयुक्त से मेघ-सीता भवन, वर्धमान जैन मंदिर, न्यु राजेन्द्र नगर में आज दिनांक 11/08/2024 को प. पू. पंन्यास श्रमणतिलक विजयजी गणिवर्य व साध्वी मसा आर्हत्दर्शिता श्रीजी आदि ठाणा 17 के सान्निध्य में आयोजित किया गया।
सामूहिक नवकार जाप का आयोजन प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को जैन समाज के किसी भी एक घटक/श्रीसंघ/समिति के साथ संयुक्त रूप से नवकार जाप ग्रुप द्वारा किया जाता है। यह जाप उसी तारतम्य में आठवें क्रम का था। प. पु. पन्यास श्रमणतिलक विजय जी गणिवर्ण ने अपने मार्गदर्शी उद्बोधन व उदाहरणों के माध्यम से नवकार मंत्र की शक्ति व महिमा से उपस्थित धर्मसभा को परिचित कराया, जैन समाज के सभी घटकों की उपस्थिति रही।
स्थानीय संघ से श्री धरमराज बंगानी ने सकल जैन समाज का नवकार जाप में पधारने के लिऐ आभार व्यक्त किया।
आयोजन व्यवस्था में विशेष रूप से नवकार जाप ग्रुप के आशीष जैन, राजेन्द्र पारख, तपेश जैन, मनोज पारख, दीपक कवाड, जय संचेती, तन्मय जैन के साथ ही शंकर नगर श्रीसंघ की सहभागिता रही।