दिगंबर जैन श्रमणाचार्य विशुद्ध सागर मुनिश्री का 50 वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया

दिगंबर जैन श्रमणाचार्य विशुद्ध सागर मुनिश्री का 50 वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया

बिलासपुर( अमर छत्तीसगढ़ )।‌ दिगंबर जैन संत परम पूज्य 108 श्रमणाचार्य श्री विशुद्ध सागर जी मुनि महाराज का 50 वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
अवतरण दिवस के उपलक्ष में पूजय आचार्यश्री जी के चित्र का अनावरण तथा दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात आचार्य श्री जी का संगीत में पूजन भी किया गया ।


पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के द्वारा रचित शास्त्र जिनके प्रमुख सत्यार्थ बोध, अप स्वभाव, पुरूषार्थ देशना, सहज जीवन आदि अनेक ग्रंथों का विमोचन किया गया । जैन संत भवन “गुरु प्रतीक्षा” सरकंडा में विराजमान पूज्य श्रमणाचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनिश्री सुयश सागर महाराज जी एवं पूज्य मुनि श्री सद्भाव सागर महाराज जी एवं 105 क्षुल्लक श्री श्रुत सागर जीने आचार्य श्री का गुण अनुवाद किया एवं कई अनेक अतिशय युक्त संस्मरणों को भी बताया ।
पूज्य मुनि श्री आहार चर्या के उपरांत हलवा पूड़ी एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।

समस्त कार्यक्रम में सकल जैन समाज संरक्षक सनत जैन एवं रजनीश जैन, आर.के जैन, राजेंद्र चौधरी, प्रमोद जैन, वीरेंद्र शास्त्री के.सी जैन, मनोज जैन, दीपक जैन, शुभम जैन, आशीष जैन, अरविंद जैन, जैन समर्पण सेवा संघ के सभी सदस्य और महिला मंडल सरकंडा एवं अनेक जन मानस उपस्थित थे ।

Chhattisgarh