राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ शासन के संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने जारी आदेश मेें कहा है कि राजनांदगांव में उपलब्ध विभागीय आधिपत्य की भूमि में गैर आवासीय वालीबॉल अकादमी प्रारंभ करने के आदेश जारी किये है। संचालक ने इस संबंध में स्थल चयन प्रस्ताव तैयार करने एवं अन्य अग्रिम कार्यवाहीयां सुनिश्चित करने हेतु हर गुलशन सिंह, वरिष्ठ प्रशिक्षक वॉलीबाल खेल एवं युवा कल्याण जिला दुर्ग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यान्त कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण जिला राजनांदगांव में कर्तव्यस्थ किया जाता है। जारी आदेश में कहा गया है कि यह आवासीय वॉलीबाल अकादमी प्रारंभ करने की सूचना तथा अपनी उपस्थिति कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को देने का निर्देश दिया गया है। 15 दिसंबर को जारी इस आदेश से हॉकी की नर्सरी राजनांदगांव को एक और बड़ी उपलब्धि गैर आवासीय वालीबाल अकादमी प्रारंभ करने से मिलेगी। राजनादगांव शहर व जिले में बालीबाल में भी दिलचस्पी रखने वाले खिलाडिय़ों के लिए यह एक अच्छा अवसर होगा।
संचालक खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश के साथ ही गैर आवासीय वालीबाल अकादमी प्रारंभ करने के लिए स्थल चयन व अन्य संसाधनों को जुटाने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हॉकी स्टेडियम स्थित खेल एवं कल्याण विभाग कार्यालय ही इस वालीबाल अकादमी के अधिकारियों का रहेगा । खेलकूद के क्षेत्र में राजनांदगांव में हॉकी, बॉस्केटबॉल, शतरंज सहित विभिन्न खेलकूदों मेें राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी स्पर्धा में आगे पहुंचे है। वैसे भी राजनांदगांव शहर में रानी सूर्यमुखी देवी राजगापी संपदा न्यास की जमीन राजनांदगांव नगर निगम के क्षेत्र में उपलब्ध है।
कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, गैर शासकीय वॉलीबाल अकादमी, प्रारंभ करने की दिशा में तत्काल संबंधितों को आदेश निर्देश जारी कर वालीबाल अकादमी की स्थापना के लिए तैयारियां भी शुरू होते दिख रही है।
भाजपा कार्यकाल विशेषकर पूर्व मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह ने नये दिग्विजय स्टेडियम की सौगात दी है। पिछले 3 वर्षों में यहां के अधूरे कार्य पूर्ण किये गये हैं। अब वालीबाल अकादमी के लिए दिग्विजय स्टेडियम को भी स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर श्री सिन्हा इस दिशा में प्रयासरत है। जानकारी के अनुसार खेल एवं युवा कल्याण की पहल युवा आयोग से जुड़े लोगों का प्रयास एक नई उपलब्धी शहर को गैर आवासीय वालीबाल एकादमी की उपलब्धी मिलने जा रही है। खेल एवं युवा कल्याण संचालक के आदेशानुसार वॉलीबाल के वरिष्ठ प्रशिक्षक, हरगुलशन सिंह भी राजनांदगांव पहुंचकर वॉलीबाल अकादमी खोलने की तैयारी में जुट गये हैं। बताया गया है कि इसके लिए स्थल का चयन भी अंतिम दौर पर है। संसाधनों का चयन भी दुर्ग के अधिकारियों द्वारा यहां उपस्थित होकर कराये जाने की शुरूवात हो गई है।