डौंडी(अमर छत्तीसगढ) 15 अगस्त। – बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद द्वारा मनोनित डौंडी, दल्लीराजहरा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का प्रथम बैठक डौंडी बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित किया गया। उपस्थित सभी हिंदू भाइयों ने हनुमान मंदिर में मत्था नवाकर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया और देश की अमन शांति की कामना की।
इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष ओम गोलछा, जिला कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन,जिला सह सचिव प्रेम शुक्ला, विहिप सोमेश साहू, बजरंग दल अध्यक्ष निखिल अग्रवाल,शिवम दुबे,निलेश वैष्णव का हिंदूवादी सनातन भाइयों द्वारा तिलक गुलाल लगा केसरिया गमझा पहनाकर सम्मान किया गया और नियुक्ति की बधाई दी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू युवा सम्राट मनीष झा ने कहा कि देश की अखंडता, संप्रभुता और हिंदू भाइयों की संपूर्ण सुरक्षा का शपथ लेकर विश्व हिंदू परिषद का गठन किया गया है जो कि देश सेवा और हिंदुओं की समुचित सुरक्षा करना मुख्य उद्देश्य है। यह परिषद किसी भी तरह की राजनीति से प्रेरित नहीं है। इसमें सभी लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आना होगा।
उन्होंने भारतीय हिंदुओं की मूल अस्मित्यता को बचाने पुरजोर आह्वान किया और कहा कि इससे जुड़कर हिंदू संस्कृति रीति रिवाजों का हिफाजत करना हम सभी का कर्तव्य बनता है। बैठक में जेहादियों, आतंकवादियों, विद्रोहियों द्वारा बांग्लादेशी हिन्दू समाज भाई बहनों के साथ किए जा रहे लगातार जुल्म, अत्याचार, बलात्कार, हैवानियत के विरोध में 16 अगस्त को दोपहर दो बजे नगर के गांधी चौक से आक्रोश रैली निकालकर दुर्गा चौक मुख्य मार्ग पर आतंकवाद जेहादियों और आतंकवाद का समर्थन करने वाली ताकतों के प्रतिकात्मक रूप का पुतला फूकने की रणनीति बनाया गया और स्थानीय तहसील कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
बैठक दिवस नगर के व्यापारी रूपेश जैन का जन्मदिन अवसर होने पर सभी हिंदू भाइयों ने उन्हें गले लगाकर अवतरण दिवस की बधाई व शुभकामना दी गई। वही कल आयोजित कार्यक्रम हेतु सभी भाइयों द्वारा अपनी अपनी ओर से यथाशक्ति सहयोग राशि स्वेक्षा के साथ दी गई।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी, उपाध्यक्ष डॉ रूपेश नायक, निलेश जायसवाल, रामनारायण धनकर, अजय चौहान, लालचंद जैन, राजेंद्र पिंटू जैन, श्रवण राठौर, पूनम कोठारी, तेजराम साहू,गोरेलाल सोनी, विनय जायसवाल,कान्हा कोठारी,तेजस सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज उपस्थित थे।
अंत में पदाधिकारियों द्वारा सभी सदस्यों से आग्रह किया कि कल के पुतला दहन कार्यक्रम अपनी उपस्थिति के साथ पांच और हिंदू भाई बहनों को साथ लावे व समय का विशेष ध्यान रखें। यह संदेश सभी के पास पहुंचे कि हिंदू अब और अन्याय सहन नहीं करेगा। पूरे विश्व में कही पर किसी भी सनातनी हिंदू धर्म के साथ गलत होगा तो हम सब मिलकर उसका खुलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आप सभी आगे आए और कट्टर हिन्दू होने का परिचय दे,धर्म ही पहला सर्वोपरि है।सभी दलगत राजनीति को दूर रखकर इस कार्यक्रम में सहयोग देवे। पुतला दहन कार्यक्रम की पूरी तैयारी बजरंगदल प्रमुख निखिल अग्रवाल और उनके टीम द्वारा किया जा रहा है।