ब्रह्माकुमारीज वरदान भवन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ब्रह्माकुमारीज वरदान भवन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 16 अगस्त। – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वरदान भवन राजनांदगांव में 78वें स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस शुभ अवसर पर सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने ध्वजारोहण किया । स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए दीदी जी ने कहा कि आज हम शारीरिक रूप से स्वतंत्र तो हो गए हैं लेकिन मानसिक रूप से आज भी हम माया के गुलाम है ।

हम आज काम क्रोध लोभ मोह तथा अहंकार रूपी विकारों के वशीभूत होकर निरंतर दुखी हो रहे है । परंतु हम सबके लिए खुशखबरी ये है कि हमे इन सब मनोविकारों के गुलामी से मुक्त करने के लिए परमपिता परमात्मा शिव स्वयं इस धरा पर आ चुके है और हमे राजयोग सिखाकर पांच विकारों रूपी माया के गुलामी से स्वतंत्र कर रहे है । यही हमारी सच्ची स्वतंत्रता है ।

इस अवसर पर नन्ही बालिका कुमारी सयुरी कड़व ने बहुत सुंदर देशभक्ति नृत्य तथा किशोर भाई ने बहुत सुंदर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया । इस अवसर पर सेवाकेंद्र में रहने वाली अनेक ब्रह्माकुमारी बहनों सहित प्रातः मुरली सुनने आने वाले अनेक भाई बहनें उपस्थित थे ।

Chhattisgarh