रक्षा बंधन पर गाय की रक्षा का लें संकल्प- डाकलिया

रक्षा बंधन पर गाय की रक्षा का लें संकल्प- डाकलिया


रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 17 अगस्त। जीवजंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि अखिल जैन (पदम डाकलिया ) ने रक्षाबंधन पर गायों की रक्षा का संकल्प लेने का अनुरोध आमजन से किया है।
उन्होंने कहा है कि गाय हमारे जीवन का एक आवश्यक हिस्सा है। उससे हमें दूध, घी तो मिलता ही है, उसके गोबर और मूत्र का उपयोग औषधि, उर्वरक, और ऊर्जा के स्रोत के रूप में होता है। गाय की सेवा हमारे भीतर जीवदया की भावना उत्पन्न करती है जो मनुष्य समाज के लिए दिनों दिन अधिक आवश्यक होती जा रही है।
रक्षा बंधन के अवसर पर हम संकल्प लें कि

  • गायों की रक्षा करें, उनकी देखभाल में मदद करें। पशु आश्रयों का समर्थन करें और बीमार गायों का उचित इलाज कराएँ।
  • गायों की अवैध कटाई और व्यापार के खिलाफ जागरूकता फैलाएँ और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करें।
  • गायों के लिए उपयुक्त आवास और पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
  • गायों के महत्व और उनकी सुरक्षा के बारे में समाज में जागरूकता बढ़ाएँ।

रक्षा बंधन पर इस संकल्प के साथ, हम न केवल अपने पारंपरिक मूल्यों को संरक्षित रख सकते हैं, बल्कि गायों के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं। रक्षा बंधन का पर्व सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते की रक्षा का नहीं, बल्कि हमारे समाज में गायों की रक्षा का भी एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकता है।

Chhattisgarh