रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 17 अगस्त। श्री सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब वंशावली प्रतिनिधि सभा दामाखेड़ा के नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहेब कबीर पंथ के प्रचार प्रसार के लिए पहली बार राजस्थान के कई शहरों कस्बों में नवोदय यात्रा निकालकर लोगों को प्रवचन के माध्यम से संबोधित कर रहे हैं।
प्रथम बार में कबीर पंथ के नवोदित वंशाचार्य को राजस्थान में देखने सुनने व बंदगी करने के लिए काफी मात्रा में भीड़ उमड़ रही है। अपनी 25 दिन की यात्रा पूर्ण करने के पश्चात 18 अगस्त को दोपहर 2 बजे छत्तीसगढ़ की धरा पर वापस आ रहे है।
श्री सद्गुरु कबीर धर्मदास साहेब वंशावली प्रतिनिधि सभा के उपाध्यक्ष प्रमोद साहू ने बताया कि रायपुर एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के कबीर पंथ समाज, अमिन माता महिला मंडल, नवयुवक मंडल की ओर से आपका आत्मीय स्वागत करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रदेशभर में भारी उत्साह, उमंग है। नवोदित वंशाचार्य जी का 18 अगस्त को आगमन रायपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे उनका स्वागत विभिन्न छत्तीसगढ़ीया नृत्य से करते हुये भव्य बाईक रैली व 4 व्हीलर रैली निकाली जा रही है।
इसके लिए तैयारी भी पूरी हो चुकी है। जगह-जगह स्वागत द्वार लगाये जा रहा है। अमिन माता महिला मंडल के द्वारा कलश यात्रा निकाली जा रही है। उनके स्वागत के लिये दोपहर 2 बजे प्रदेशभर से लोग रायपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे है। रैली एयरपोर्ट से व्हीआईपी रोड हेतु हुये, तेलीबांधा चौक, रिंग रोड होते हुये, भाठागांव, खुड़मुड़ा होते हुये सद्गुरु कबीर धाम अमलेश्वर पहुंचेगी। यहां पर स्वागत सत्कार, निशांन पूजा, भजन एवं नवोदित वंशाचार्य उदितमुनी नाम साहेब का आशीषवचन होगा।
तत्पश्चात महाप्रसादी भोजन भंडारा होगा। इसके पश्चात शोभायात्रा, बाईक रैली, 4 व्हीलर रैली भोथली होते हुये, कुम्हारी होते हुये टाटीबंध चौक से रिंग रोड नं. 3 से दामाखेड़ा पहुंचेगी। दामाखेड़ा मुख्य द्वार से भव्य शोभायात्रा, कलश यात्रा जिसमें विभिन्न छत्तीसगढ़ी नृत्य मंडली सुवा नृत्य, राऊत नाचा, बस्तरिया नृत्य, सतनाम धुन, कर्मा नृत्य, भजन मंडली आदि के द्वारा कबीर नगर दामाखेड़ा के समाधि मंदिर पूजा, संध्या आरती, भजन के पश्चात नवोदित वंशाचार्य जी का आशीषवचन होगा। कबीरपंथ के समस्त अनुयायी, संत समाज तथा श्रद्धांलुओं को इस शोभायात्रा में भाग लेने की सादर अपील करती है।