बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) स्कूल ऑफ़ फार्मेसी, चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल्स, टू बी हैप्पी – टू बी स्ट्रांग नामक कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला में फार्मेसी विभाग की 50 छात्राएं भाग ले रही हैं।
इस कार्यशाला में युवतियो के सक्षमीकरण से जुड़े मसले जैसे स्वयं के बारे में जानना, आत्म सम्मान व आत्मरक्षा, संवाद, परिवार और दोस्तों से संबंध, दोस्ती और प्रलोभन, विकल्प एवं निर्णय क्षमता और अभिभावक से बातचीत शामिल है।
इस कार्यशाला के भारतीय जैन संघटना स्मार्ट गर्ल ट्रेनर ललित जॉबनपुत्रा हैं जो रायपुर से शामिल हुए हैं।
यह कार्यशाला भारतीय जैन संगठन एवं दी विजडम ट्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई है। यह कार्यशाला छात्राओं के लिए पूर्णता निःशुल्क है। यह कार्यशाला सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 6 सेशन में आयोजित की जाएगी।
भारतीय जैन संगठना विगत 12 वर्षों से युवतियों के समीकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है और देश भर में 15 से 22 वर्ष की 7 लाख से अधिक युवतियों का सक्षमीकरण इस कार्यशाला के माध्यम से किया गया है।
कार्यशाला के शुभारंभ समारोह में चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक, इं. आशीष जायसवाल, फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ धीरज अहिरवार, द विजडम ट्री फाउंडेशन की संचालिका डॉ पलक जायसवाल, भारतीय जैन संगठना के प्रदेश सचिव एवं बिलासपुर जोन प्रभारी अमरेश जैन एवं स्मार्ट गर्ल बिलासपुर जोन प्रभारी ऑचल जैन उपस्थित रही। इसी के साथ साथ कार्यक्रम को सफल संचालन में नितिन जैन, डॉ रितेश जैन एवं वसुधा गौतम द्वारा किया गया।