रायपुर। (अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश संयुक्त सचिव एवं पदाधिकारियों ने आज सचिव छग खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम टीके वर्मा को ज्ञापन सौंपकर मंडी लेबर चार्ज तथा तीन प्रतिशत सूखद वाले समितियों का कमीशन प्रदाय करने की मांग को लेकर आज शाम ज्ञापन सौंपा। सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने मांग की है कि वर्ष 2020, 21 में मंडी लेबल चार्ज 17.31 आदेशित है। जिसमें धान परिवहन में लोडिंग खर्च 4.62 रू. प्रति क्विंटल शामिल है, जिसे घटाकर अंतर राशि 3.49 रू. दिया जावे। समिति ने सचिव श्री वर्मा से यह भी मांग रखी की वर्तमान चालु वर्ष 2020-21 में मंडी लेबर चार्ज देने संबंधित मंत्री मंडल एवं संघ से चर्चा हुई है। प्रदान किया जावे तथा वर्ष 2020-21 में धान खरीदी में सूखत के क्षतिपूर्ति हेतु छग शासन के द्वारा 29 नवंबर को जारी किये गये शासन के आदेश के द्वारा प्रदान किया जावे। धान में मिलने वाला कमीशन भी प्राप्त नहीं हुआ है। जिसे प्रदाय किया जावे।
छग सहकारी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गये ज्ञापन के आधार पर सचिव टीके वर्मा ने उन्हें धैर्य पूर्वक सुना तथा मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शासन के आदेश व निदेशानुसार जो भी जानकारियां मिली है। उस दिशा में पहल की जावेगी।