बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 18 अगस्त ।
ठगी करने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।
जमीन बिक्री करने के नाम पर रकम लेकर अन्य को किया बिक्री।
धोखाधड़ी करने वाले हो जाये सावधान, होगी सख्त कार्यवाही।
आरोपी को गिरफ्तार कर की गई वैधानिक कार्यवाही।
नाम आरोपी:-
शलमोन अधिकारी पिता जयदीप अधिकारी उम्र 42 वर्ष निवासी गीतांजली सिटी फेस 2, बहतराई रोड सरकण्डा।
विवरण:-
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विशाल केशरवानी पिता सुन्दर लाल केशरवानी निवासी गोड़पारा सिटी कोतवाली बिलासपुर ने दिनांक 14.03.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके परिचित व्यक्ति के माध्यम से आरोपी शलमोन अधिकारी से जान पहचान हुआ था। जो जमीन खरीदी बिक्री करने का कार्य करता है, जिससे शलोमन अधिकारी ने मंगलू पिता समेलाल निवासी ग्राम चिल्हाटी के स्वामित्व की भूमि करीब 1 एकड़ 75 डिस्मिल भूमि को 1,10,70,000/- रू. बिक्री करने का इकरारनामा किया था।
जिसे चेक इकरारनामा के दिन नगद 11,00,000/- रू. एवं चेक के माध्यम से 10,00,000/- रू. इस प्रकार कुल 21,00,000/- रू. नगद शलोमन अधिकारी द्वारा प्राप्त करने के बाद उक्त अनुबंधित भूमि को रजिस्ट्री के लिए दस्तावेज तैयार नहीं होने का बहाना करते हुये रजिस्ट्री नहीं कराया एवं उक्त भूमि को अन्य व्यक्ति को बिक्री कर दिया एवं एडवांस रकम को वापस नहीं कर रहा है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी शलोमन अधिकारी रिपोर्ट के बाद से फरार चल रहा था जिसकी पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 17.08.24 को मुखबीर से सूूचना मिला कि शलोमन अधिकारी अपने घर आया हुआ है। अति पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, सी.एस.पी. सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में आरोपी शलोमन अधिकारी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।