राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 18 अगस्त। युगांतर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई द्वारा आयोजित प्रज्ञोत्सव नेशनल कल्चरल एक्स्ट्रावेगेन्जा के ग्रुप बैंड (ऑर्केस्ट्रा) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। युगांतर के बारह बच्चों की टीम ने ग्रुप बैंड में प्रथम तथा एकल वादन(तबला) में प्रत्यूष गेडाम ने प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
इन बच्चों ने वरिष्ठ संगीत शिक्षक गोपी पटेल के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल की। इसी तरह युगांतर के 14 बच्चों की टीम ने सामूहिक गीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। बच्चों ने नव नियुक्त प्रतिभाशाली संगीत शिक्षक टी विशाल द्वारा संगीतबद्ध गीत तथा संगीत शिक्षिका आकांक्षा चतुर्वेदी के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की।
इन बच्चों ने अपनी शानदार गायन कला को प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरी।
इन्हें गणमान्य अतिथियों ने स्मृति चिन्ह तथा सर्टिफ़िकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इन बच्चों को संगीत शिक्षिका लवली पाल तथा संगीत शिक्षक अक्षय केहरि का भी परस्पर सहयोग और मार्गदर्शन मिला।
विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, प्राचार्य डाॅ मधु पी चौधरी सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।