आस्था विद्या मंदिर जावंगा में रक्षाबंधन मिलन समारोह में बहनों ने भाइयों को रक्षासूत्र बांधा।
- ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र के तहत आस्था के छात्राएं भारतीय सैनिकों को रक्षासूत्र एवं मिट्टी का 200 लिफाफा भेजा।
गीदम/दांतेवाड़ा (अमर छत्तीसगढ) 19 अगस्त।
पूर्व सैनिक संगठन सिपाही पूर्व सेनिक महासभा छत्तीसगढ़ के ‘ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र’ वार्षिक आयोजन तिरंगा सिपाही और मेरा देश अभियान के तहत लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर एवं जिला शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा के दिशा निर्देश अनुसार गीदम विकासखंड के एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के बालिका बच्चों ने रक्षक अग्निवीर भारतीय सैनिकों को लिफाफा में रक्षासूत्र और तिलक के लिए गांव की एक चुटकी मिट्टी भेजे है।
रक्षासूत्र बॉक्स को आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे एवं उपप्राचार्य प्रमोद गुप्ता ने सहायक खंड शिक्षा अधिकारी गीदम भवानी पूनेम को विधिवत् सौंप दिया। रक्षाबंधन दिवस पर आस्था विद्यालय परिसर में रक्षाबंधन मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बहनों बेटियां ने अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांध कर स्नेह प्राप्त किया।
नक्सली हिंसा से पीड़ित बच्चें तथा अनाथ बच्चें आपस में भाई बहन मानते हुए रक्षाबंधन त्योहार मनाया। हर्ष उल्लास से बालिका छात्रावास के बच्चें ने बालक छात्रावास के बच्चों को रक्षासूत्र बांधे एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाई। रक्षाबंधन मिलन समारोह आवासीय छात्रावास के अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, अधीक्षिका सुषमा दास ने आयोजित करवाया।
इस कार्यक्रम आयोजित करने में व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ, सहायक अधीक्षक वीरेंद्र मंडावी, सहायक अधीक्षिका पूर्णिमा राठौर ने विशेष सहायता की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के 1000 छात्र छात्राएं तथा कर्मचारीगण उपाथित थे।