सिलीगुड़ी(अमर छत्तीसगढ) 20 अगस्त। प्रवचन में मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्रकुमारजी ने श्रावको को बताया कि आपके जीवन मे सब समय अच्छा आता है तब ही वही कार्य उसी समय सम्पन्न होता है। अच्छा समय भी हर समय नही रहता है कभी भी आप राजा से रंक और रंक से राजा भी हो सकते हो लेकिन कर्म हमेशा करते रहना चाहिए जब भी आपका समय आएगा उस दिन आप अवश्य कामयाब होंगे।
इससे पूर्व मुनिश्री पदमकुमारजी ने एक गीतिका का संगान किया और कहानी के माध्यम से बताया कि हमेशा जागरूपता से कार्य करना चाहिए । जिससे आप हर जगह सफलता प्राप्त कर सकते है। गुरुदेव के दर्शन के लिए सिलीगुडी से संघ सूरत गया था वापिस कल आ गया है उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट संघ संयोजक कमल चौरडिया ने प्रदान की मुनिश्री के एक त्याग एवम मंगल पाठ के साथ आज के प्रवचन समाप्त हुवा ।
समाचार प्रदाता:- मदन संचेती,सिलीगुड़ी