पेंड्रा(अमर छत्तीसगढ) 19 मई। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शनिवार को जीपीएम जिले चुकतीपानी गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया और सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। जहां ग्रामीणों ने गांव में पेयजल व्यवस्था की समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री से की।

चौपाल के बीच जल जीवन मिशन के काम में लापरवाही से नाराज होकर PHE के सब इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। यह सरकार का काम है, कोई मजाक नहीं। मुख्यमंत्री की फटकार पर ग्रामीणों ने तालियां बजाई।
चुकतीपानी गांव मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरते देख आदिवासी बाहुल्य गांव में के लोग हैरान हो गए। उत्सुकतावश गांव के लोग हेलीकॉप्टर के पास बड़ी संख्या में पहुंच गए। वहां पहुंचकर सीएम को हेलीकॉप्टर से उतरते देखकर उनके आश्चर्य का ठिकाना ना रहा। यहां उन्होंने लोगों की मांग पर दो बड़ी घोषणएं की हैं। जिसमें मिडिल स्कूल की मरम्मत होगी और मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा।
चुकतीपानी से उड़ने के बाद श्री साय का हेलिकाप्टर बिलासपुर जिले के आमागोहन खोंगसरा में उतरा। यहा समाधान शिविर के दौरान सीएम विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर उतरा। हेलीकॉप्टर की आवाज़ सुन समाधान शिविर में मौजूद ग्रामीण पहुँचे हैलीपैड। हेलीकॉप्टर से सीएम साय को उतरते देख लोगों के चेहरे खिल उठे।
मुख्यमंत्री श्री साय के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद भी हैं।